शिक्षक भर्ती: उत्तर प्रदेश में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘सूचना तकनीकी’ के कुछ ऐसे सवाल, अभी देखें

 शिक्षक भर्ती: उत्तर प्रदेश में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘सूचना तकनीकी’ के कुछ ऐसे सवाल, अभी देखें



एग्जाम पैटर्न पर आधारित ‘सूचना तकनीकी’ के सवालों को हल कर चेक करें अपना स्कोर—Super TET Information Technology Important Questions



Q.1 विश्व के पहले स्मार्टफोन का क्या नाम था ?

(a) सीमोन

(b) नोकिया

(c) आईफोन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (a)


Q.2 प्रथम वेबसाइड के निर्माण का श्रेय किसको है –

(a) लॅरी पेज

(b) कोनार्ड ज्यूस

(c) जॉन विसेन्ट

(d) टिम र्वनस ली

Ans – (d)


Q.3 वर्ल्ड वाइड वेब (www) कब शुरू हुई थी ?

(a) 1985

(b) 1986

(c) 1990

(d) 1989

Ans – (d)


Q.4 webpage पर प्रयोग होने वाली भाषा है –

(a) HTML

(b) HLML

(c) SQL

(d) FTP

Ans – (a)


Q.5 COBOL का प्रयोग होता है ?

(a) व्यवसाय में

(b) गणित में

(c) बच्चों की शिक्षा में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (a)


Q.6 BCC का पूरा नाम है –

(a) Blind carbon copy

(b) black carbon copy

(c) Black copy cut

(d) none of these

Ans – (a)


Q.7 BHIM का फुल फॉर्म क्या है?

(a) Bharat interface for money

(b) Bharat interest for money

(c) Bharat internet for money

(d) none of these

Ans – (a)


Q.8 8 bit के समूह को क्या कहते हैं ?

(a) निबल

(b) बाइट

(c) वर्ड

(d) किलोवाईट

Ans – (b)


Q.9 QR code क्या है ?

(a) Quality Response code

(b) Quality Recheck code

(c) Quick Relative code

(d) Quick Response code

Ans – (d)


Q.10 TFT (Thin-Film Transistor) क्या है –

(a) monitor

(b) printer

(c) plotter

(d) scanner

Ans – (a)


Q.11 कंप्यूटर के हार्डवेयर /सॉफ्टवेयर को संचालित करने वाले कंप्यूटर प्रोग्रामो का समुच्च क्या कहलाता है ?

(a) कंपाइलर सिस्टम

(b) ऑपरेशन सिस्टम

(c) ऑपरेटिंग सिस्टम

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c)


Q.12 एक कंपाइलर का प्रयोग निम्न को ऑब्जेक्ट कोड में बदलने के लिए किया जाता है ?

(a) उच्च स्तरीय भाषा

(b) निम्न स्तरीय भाषा

(c) असेंबली भाषा

(d) मशीनी भाषा

Ans – (a)

Q.13 इनमें से कौन सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट नहीं है ?

(a) bharatmatrimony.com

(b) v.chat.com

(c) twitter.com

(d) facebook.com

Ans – (b)