शिक्षक भर्ती: ‘जीवन कौशल प्रबंधन’ के यह सवाल जो उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी देखें

 शिक्षक भर्ती: ‘जीवन कौशल प्रबंधन’ के यह सवाल जो उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी देखें

परीक्षा के पैटर्न पर आधारित ‘जीवन कौशल’ के यह सवाल परीक्षा से पूर्व जरूर पढ़ें—Life Skill Management Important Question Answer For Super TET Exam 2022


Q. विद्यार्थियों को दिए जाने वाले परामर्श की सर्वाधिक उपयोगिता यह है कि –

(a) उनमें ज्ञान बढ़ता है

(b) उनका कौशल बढ़ता है

(c) उनमें आत्मविश्वास की अभिवृद्धि होती है

(d) वे दुनियादारी में सफल बन जाते हैं

Ans – (c)


Q. निर्देशन का अर्थ है –

(a) क्षमता का विकास

(b) व्यक्तित्व का विकास

(c) संबंधों का प्रक्रम

(d) विकास में सहायक प्रक्रम

Ans – (d)


Q. कक्षा शिक्षण की उन्नति के लिए समाप्त करना होगा –

(a) निजी शिक्षण

(b) निशुल्क शिक्षा

(c) व्याख्या प्रणाली

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (a)


Q. प्राथमिक स्तर पर एक शिक्षक में निम्न में से किसे सबसे महत्वपूर्ण विशेषता माननी चाहिए ?

(a) धैर्य और दृढ़ता

(b) शिक्षण पद्धतियों और विषयों के ज्ञान में

(c) अति मानक भाषा में पढ़ाने में दक्षता

(d) पढाने की उत्सुकता

Ans – (a)


Read more:- विगत वर्षो में पूछे जा चुके ‘शिक्षण और जीवन कौशल’ के ये सवाल, अभी पढ़े



Q. शिक्षक को ज्ञान होना चाहिए –

(a) अध्यापन विषय का

(b) बाल मनोविज्ञान का

(c) शिक्षा संहिता का

(d) अध्यापन विषय एवं बाल मनोविज्ञान का

Ans – (d)


Q. जेसन और रिक्सयों के अनुसार निर्देशन के कार्य हैं –

(a) तीन

(b) पाँच

(c) आठ

(d) सात

Ans – (c)


Q. परामर्श का उद्देश्य है –

(a) बच्चे को समझना

(b) बच्चे की कमियों का कारण पता करना

(c) बच्चे के समायोजन में सहायता प्रदान करना

(d) उपयुक्त सभी

Ans – (d)


Q. शारीरिक दंड देना है –

(a) उचित

(b) बहुत ठिक

(c) अनुचित

(d) सही

Ans – (c)


Q. दंड से किस प्रकार की भावना उत्पन्न होती है –

(a) दुःख की भावना

(b) ग्लानि की भावना

(c) क्रोध की भावना

(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

Ans – (c)


Q. “निदेशन व्यक्ति के दृष्टिकोण एवं उसके बाद के व्यवहार को प्रभावित करने के उद्देश्य से स्थापित गतिशील परस्पर संबंधों का एक प्रक्रम है” किसका कथन है –

(a) गुण

(b) जोन्स

(c) क्रोव का

(d) कोई नहीं

Ans – (d)


Q. प्रभावी नेतृत्व का गुण है –

(a) शारीरिक गुण

(b) आत्मविश्वास

(c) सामाजिकता

(d) उपयुक्त सभी

Ans – (d)


Q. शांति की स्थापना के लिए किस मूल्य की आवश्यकता है –

 

(a) संवैधानिक मूल्यों की

(b) मानवीय मूल्यों की

(c) नैतिक मूल्यों की

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans – (b)