Sanskrit Revision : ‘संस्कृत व्याकरण’ के इन सवालों से करें यूपीटेट परीक्षा की, पक्की तैयारी

 Sanskrit Revision : ‘संस्कृत व्याकरण’ के इन सवालों से करें यूपीटेट परीक्षा की, पक्की तैयारी



‘संस्कृत व्याकरण’ के ऐसे सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं— Sanskrit Practice Set Paper for UPTET Exam 2021
Q1. उपधा संज्ञा होती है?



(a) अन्तिम अल् से पूर्व की



(b) अन्तिम अल् की



(c) अच् से पूर्व की



(d) अन्तिम हल् वर्ण की



Ans:- (a)



Q2. निम्नलिखित में से किस वर्ण का उच्चारण स्थान दन्तोष्ठ है?



(a) प्



(b) क्



(c) व्



(d) म्



Ans:- (a)



Q3. रामः पुस्तकं पठति का कर्मवाच्य होगा –



(a) रामेण पुस्तकं पठ्यते



(b) रामेण पुस्तकं पठति



(c) रामः पुस्तकं पठ्यते



(d) रामेण पुस्तकं पठति



Ans:- (a)



Q4. सार्ध के योग विभक्ति प्रयुक्त होती है?

(a) तृतीया



(b) चतुर्थी



(c) षष्ठी



(d) पंचमी



Ans:- (a)



Q5. बालकेन शय्यते हैं?



(a) भाववाच्य



(b) कर्तृवाच्य



(c) कर्मवाच्य



(d) सभी



Ans:- (a)



Q6. सुप् प्रत्यो की संख्या हैं?



(a) 18



(b) 7



(c) 21



(d) अनिश्चित



Ans:- (c)



Q7.’वत्तिकार किस वैयाकरण को कहा जाता हैं?



(a) पतञ्जलि



(b) पाणिनी



(c) वरदराजाचार्य



(d) भट्टोजिदीक्षित



Ans:- (d)



Q8. झल् प्रत्याहार के अंतर्गत कुल कितने वर्ण आते हैं?



(a) 33



(b) 24



(c) 14



(d) इनमें से कोई नहीं



Ans:- (b)



Q9. ‘ लण् ‘ सूत्र में पठित ‘अकार’ हैं?



(a) प्लुतसंज्ञक



(b) इत्संज्ञक



(c) गुणसंज्ञक



(d) प्रगृह्यसंज्ञक



Ans:- (b)

Q10. “पाणिनीयप्रवेशाय लघु सिद्धान्तकौमुदीम्” यह कथन किसका है?



(a) कात्यायन



(b) भट्टोजिदीक्षित



(c) पतठ्ठजलि



(d) वरदराज



Ans:- (d)



Q11. ‘कृदन्त’ की संज्ञा क्या है?



(a) संयोग



(b) प्रत्यय



(c) प्रातिपदिक



(d) धातु



Ans:- (c)



Q12. अनुनासिक चिह्नयुक्त वर्ण हैं?



(a) र्क



(b) मः



(c) मँ



(d) मं



Ans:- (c)



Q13. स्वर वर्णों का प्रयत्न है?



(a) स्पृष्ट



(b) संवृत



(c) ईषत्विवृत



(d)विवृत



Ans:- (d)



Q14. ‘हरि’ शब्द का तृतीया एकवचन का रूप हैं?



(a) हरिना



(b) हरेण



(c) हरेन



(d) हरिणा



Ans:- (d)

Q15. ‘बालकेन ग्रन्थः दृश्यते’ यह वाक्य हैं?



(a) कर्मवाच्य का



(b) भाववाच्य का



(c) कर्तृवाच्य का



(d) किसी वाच्य का नही



Ans:- (a)