परीक्षा में ‘महत्वपूर्ण दिवस’ से पूछे जाने वाले इन सवालों को पढ़कर, करें पक्की तैयारी

 परीक्षा में ‘महत्वपूर्ण दिवस’ से पूछे जाने वाले इन सवालों को पढ़कर, करें पक्की तैयारी


उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन का समय बेहद नजदीक आता जा रहा है, परीक्षार्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं, इस परीक्षा के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के mock test/प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं, उसी क्रम में आज हम पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत पूछे जाने वाले ‘महत्वपूर्ण दिवस’ (Important Days) से संबंधित सवाल लेकर आए हैं जिन्हें परीक्षा में शामिल होने से पूर्व आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए ।


परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इस टॉपिक से 1 से 2 सवाल, एक बार जरूर पढ़े—Important Days MCQ for UPTET Exam 2021
Q1. पहला विश्व ‘पर्यावरण दिवस’ किस वर्ष आयोजित किया गया था?



(a) 1978



(b) 1976



(c) 1974



(d) 1971



Ans:- (c)



Q2. ‘विश्व जल दिवस’ कब मनाया जाता है?



(a) 26 जुलाई



(b) 13 फरवरी



(c) 23 नवंबर



(d) 22 मार्च



Ans:- (d)



Q3.’विश्व जैव विविधता दिवस’ कब मनाया जाता है?



(a) 22 अप्रैल



(b) 22 मई



(c) 22 अप्रैल



(d) 13 फरवरी



Ans:- (b)

Q4.’विश्व पृथ्वी दिवस’ मनाया जाता है?



(a) 13 फरवरी



(b) 23 नवंबर



(c) 26 जुलाई



(d) 22 अप्रैल



Ans:- (d)



Q5.’विश्व ओजोन परत दिवस’ कब मनाया जाता है ?



(a) 25 मई



(b) 18 सितंबर



(c) 16 सितंबर



(d) 12 फरवरी



Ans:- (c)



Q6.’विश्व पृथ्वी दिवस’ किस वर्ष आयोजित किया गया था?



(a) 1971



(b) 1970



(c) 1976



(d) 1975



Ans:- (b)



Q7.’अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस’ कब मनाया जाता है?



(a) 21 मार्च



(b) 18 सितंबर



(c) 12 फरवरी



(d) 29 जुलाई



Ans:- (d)



Q8. ‘विश्व आद्र दिवस’ कब मनाया जाता है?



(a) 5 मार्च



(b) 2 फरवरी



(c) 18 अप्रैल



(d) 15 मई



Ans:- (b)



Q9.’विश्व महासागर दिवस’ कब मनाया जाता है?



(a) 5 फरवरी



(b) 8 जून



(c) 12 अप्रैल



(d) 29 जुलाई



Ans:- (b)



Q10.’विश्व मृदा दिवस’ कब मनाया जाता है?



(a) 10 जनवरी



(b) 5 दिसंबर



(c) 18 सितंबर



(d) इनमे से कोई नहीं



Ans:- (b)



Q11. ‘विश्व गौरैया दिवस’ कब मनाया जाता है?



(a) 20 मार्च



(b) 5 जून



(c) 12 अप्रैल



(d) 29 मई



Ans:- (a)



Q12. ‘विश्व पक्षी दिवस’ कब मनाया जाता है?



(a) 10 जून



(b) 12 नंवबर



(c) 5 अप्रैल



(d)इनमें से कोई नहीं



Ans:- (b)



Q13. ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ कब मनाया जाता है?



(a) 28 फरवरी



(b) 12 जनवरी



(c) 5 जून



(d) 12 अप्रैल



Ans:- (a)



Q14. ‘अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस’ दिवस कब मनाया जाता है?



(a) 12 जून



(b) 5 फरवरी



(c) 8 मई



(d) 28 फरवरी



Ans:- (c)



Q15. ‘अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस’ कब मनाया जाता है?



(a) 5 दिसंबर



(b) 1 नंवबर



(c) 28 मई



(d) 1 मई



Ans:- (d)