परीक्षा से पूर्व CDP के इन सवालों को हल कर चेक करे अपनी, तैयारी का लेबल
बाल विकास शिक्षा शास्त्र के 15 संभावित सवाल अभी पढ़े—CDP Expected MCQ for UPTET Exam 2021
Q1. निम्न में से कौन सा संज्ञानात्मक क्षेत्र से संबंधित नहीं है?
(a) ज्ञान
(b) अनुप्रयोग
(c) अनुमूल्यन
(d) बोध
Ans:- (c)
Q2. निम्न में से किस सिद्धांत को पुनर्बलन का सिद्धांत भी कहते हैं?
(a) क्रिया प्रसूत अनुबंधन सिद्धांत
(b) उद्दीपक अनुक्रिया
(c) शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत
(d) सूझ का सिद्धांत
Ans:- (a)
Q3.अभिप्रेरणा के मूल प्रवृत्ति सिद्धांत के प्रतिपादक थे?
(a) मैक्डूगल
(b) अब्राहम मैस्लो
(c) विलियम जेम्स
(d) सिम्पसन
Ans:- (a)
Q4.संविधान के किस संशोधन से शिक्षा एक मौलिक अधिकार बन गई है?
(a) 22 वे संशोधन
(b) 25 वे संशोधन
(c) 86 वे संशोधन
(d) 52 वे संशोधन
Ans:- (c)
Q5. किसने बहु विमात्मक प्रज्ञा का प्रत्यय दिया?
(a) स्पीयरमैन
(b) गार्डनर
(c) गोलमैन
(d) जॉन मेयर
Ans:- (b)
Q6.निम्न में से किस कौशल में पूर्व ज्ञान का परीक्षण आता है?
(a) समापन कौशल
(b) प्रदर्शन कौशल
(c) उद्दीपन परिवर्तन कौशल
(d) प्रस्तावना कौशल
Ans:- (d)
Q7.निम्न में से किसने अधिगम सिद्धांत का प्रतिपादन नहीं किया?
(a) कोहलर
(b) बी.एस. ब्लूम
(c) स्किनर
(d) थार्नडाइक
Ans:- (b)
Q8. मानव विकास का प्रारंभ होता है?
(a) पूर्व बाल्यावस्था से
(b) उत्तर बाल्यावस्था से
(c) शैशवास्था से
(d) गर्भावस्था से
Ans:- (d)
Q9.खिलौनो की आयु कहा जाता है?
(a) पूर्व बाल्यावस्था
(b) शैशवास्था
(c) उत्तर बाल्यावस्था
(d) उपरोक्त सभी
Ans:- (a)
Q10. ‘द कंडीशन ऑफ लर्निंग ‘ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) B.F. स्किनर
(b) R. M. गेने
(c) I.P. पावलाव
(d) E. L. थार्नडाइक
Ans:- (b)
Q11. ‘ किशोरावस्था बड़े संघर्ष , तनाव , हमला व विरोध की अवस्था है। ” यह कथन किसका है?
(a) जरशील्ड
(b) सिम्पसन
(c) स्टेन्लेहॉल
(d) क्रो एवं क्रो
Ans:- (c)
Q12.सूक्ष्म शिक्षण के भारतीय प्रतिमान में कुल कितना समय लगता है?
(a) 40 मिनिट
(b) 45 मिनिट
(c) 30 मिनिट
(d) 36 मिनिट
Ans:- (d)
Q13.यदि शिक्षक कक्षा में एक छात्र को समस्यात्मक बालक के रूप में पाता है तो उसे?
(a) तत्काल घर वापस भेज देना चाहिए
(b) बच्चे को दंड देना चाहिए
(c) बच्चे को परामर्श देना चाहिए
(d) बच्चे को नजर अंदाज कर देना चाहिए
Ans:- (c)
Q14.पाठ्य सहगामी क्रिया मुख्यता संबंधित है?
(a) छात्रों के सर्वांगीण विकास से
(b) छात्रों के वृत्तिक विकास से
(c) छात्रों के मानसिक विकास से
(d) शैक्षिक संस्थानों के विकास से
Ans:- (a)
Q15. सबसे अधिक गहन और जटिल समाजीकरण काल है?
(a) किशोरावस्था
(b) पूर्व बाल्यावस्था
(c) प्रौढ़ावस्था
(d) व्यक्ति के पूरे जीवन में
Ans:- (a)