घड़ी की सुई (Clock) से संबंधित सभी प्रश्नों को हल करने की आसान विधि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण, परीक्षा के लिए उपयोगी है, जरूर देखे
घड़ी पर आधारित रीजनिंग और गणित दोनों विषयों मे प्रश्न पूछे जाते है । इसके अन्तर्गत पूछे जानेवाले प्रश्नों को हल करने के लिए घड़ी के समय तथा घड़ी के घंटा, मिनट के कोड से सम्बन्यित तथ्यों पर विचार करना होता है । रीजनिंग मे घड़ी पर आधारित निम्नांकित प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं ।
घडी की सूई का मिलान
घड़ी की सूई का प्रतिबिम्ब
घड़ी की सूई की दिशा
समय से सम्बन्धित गणना
1. घड़ी की सूई का मिलान
इसके अन्तर्गत पूछे जानेवाले प्रश्नों में घड़ी की सूई के बीच के कोण को ज्ञात करना होता है ।
जैसे-
प्रश्न: यदि किसी घड़ी में 4 बजकर 10 मिनट हुआ हो, तो बताऐ कि घंटे तथा मिनट की सूइयों के बीच कितने डिग्री का कोण बनेगा?
ऐसे प्रश्नो को हल करने के लिए घड़ी से सम्बन्धित तथ्य को जानना आवश्यक है ।
- मिनट की सूई 1 मिनट में 60° का कोण बनाती हुई आगे बढ़ती है ।
- अतः 5 मिनट या दो लगातार घंटे की संख्या के बीच 30° का कोण बनता है ।
- 1 मिनट में घंटे की सूई 1°/2 का कोण बनाती हुई आगे बढ़ती है ।
हल करने की विधि
घड़ी में मिनट तथा घंटे मिनट के बीच के पदों की संख्या
प्रश्नानुसार, 4 बजकर 10 मिनट होने पर घंटे तथा मिनट की सूइयों के बीच दो पद होंगे ।
अतः नियमानुसार.
2x30+10=60+5=65°
2
सही उत्तर 65° होगा ।
2. घड़ी की सूई का प्रतिबिम्ब
इस प्रकार के प्रश्न में किसी घड़ी में हो रहे समय को सामने के दर्पण में देखने पर कितना समय होता रहेगा, यह बताना होता है।
जैसे-
प्रश्न: यदि किसी घड़ी में 4 बजकर 50 मिनट हुआ हो, तो बताएं कि उसके सामने लगे दर्पण में देखने पर कितना बजता होगा?
हल करने की विधि:
यदि प्रश्न में दिया गया समय 12.00 कम हो, तो उसे 12.00 में से घटाएं, जबकि 12 या 12.00 से अधिक हो, तो 24.00 में घटाऐ ।
प्रश्नानुसार, 4.50
अतः
12.00
- 4.50
7.10
अतः दर्पण में 7 बजकर 10 मिनट होगा ।
3. घड़ी की सूई की दिशा
इसके अन्तर्गत पूछे जानेवाले प्रश्नो में एक निश्चित समय में घंटे या मिनट की सूई में से किसी एक सूई की दिशा देकर दूसरी सूई किस दिशा के सम्बन्ध में पूछा जाता है । जैसे-
प्रश्न: किसी घड़ी में 3 बजने पर यदि मिनट की सूई पश्चिम दिशा में होगी, तो बताएँ कि घंटे की सूई किस दिशा में होगी?
(A)उत्तर
(B) दक्षिण
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) पूरब
उत्तर (A) घंटे की सूई मिनट से 900 आगे रहती है । अतः मिनट की सूई पश्चिम दिशा मंे होने पर घंटे की सूई उत्तर दिशामें होगी।
DOWNLOAD:- घड़ी ( Clock ) से संबंधित प्रश्नों को हल करने की विधि की पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें