कैलेंडर (Calendar) से संबंधित सभी प्रश्नों को हल करने की आसान विधि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण, जो हर परीक्षा के लिए उपयोगी है, जरूर देखे
Very Important Fact
दिन (Day)– दिन की संख्या 7 होती है रविवार , सोमवार, मंगलवार, बुधवार ,गुरुवार ,शुक्रवार ,शनिवार
महीने(Months ) – महीने की संख्या 12 होती है जनवरी ,फरवरी, मार्च अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर
Remembers
जनवरी , मार्च , मई, जुलाई, अगस्त, अक्टूबर एवं दिसंबर महीने में 31 दिन होते है
अप्रैल, जून, सितंबर एवं नवंबर महीने में 30 दिन होते है
फरवरी माह 28 या 29 दिन का होता है
वर्ष (Year )- 1 वर्ष में 365 दिन या 366 दिन होते हैं इसी आधार पर वर्ष को दो भागों में बांटा गया है
साधारण वर्ष – इसमे 365 दिन होते है
लीप वर्ष– इसमे 366 दिन होते है गए लीप वर्ष इस वर्ष होता है जिसमें चार का पूरा पूरा भाग चलाजाता है उसे एक लीप वर्ष कहते हैं
जैसे- 2000
इसमें हम 4 का भाग देंगे तो 500 बार पूरा पूरा भाग चल जाएगा शेषफल कुछ भी नहीं बचता है इसलिए यह लीप वर्ष है
यदि शेषफल बचता है तो वह साधारण वर्ष होगा
जैसे -2002
इसमें 4 का भाग देने पर भागफल 500 आता है तथा शेषफल 2 बच जाता है इसलिए यह साधारण वर्ष होगा
शताब्दी वर्ष(Centenary year ) – वर्ष में 400 से पूरा पूरा भाग जाता लगता है उसे शताब्दी वर्ष कहते हैं जैसे 1500, 2100
विषम दिन(Odd day)– किसी भी माह , वर्ष आदि के दिनों की संख्या में 7 से भाग देने पर जो बचता है वह उसका विषम दिन होता है
जैसे -जनवरी के महीने में विषम दिनों की संख्या जनवरी में दिनों की संख्या – 31
अब 31 को 7 से भाग देने पर 3 शेष बचता है
जनवरी में विषम संख्या -3
Remember- कैलेंडर से संबंधित प्रश्नों को हल करने के लिए विषम दिन की अवधारणा को जाना बहुत ही जरुरी है
जैसे आपको 15 दिन में विषम दिनों की संख्या पता करना है तो 7 का भाग दे दो
15/7 =2 भागफल 1 शेषफल
जो शेषफल होगा वो ही विषम दिनों की संख्या होगी
ऐसे हो हम ही हम कितने भी वर्ष और दिनों में विषम संख्या ज्ञात कर सकते हैं
विषम दिनों की संख्या का प्रयोग किसी भी तिथि वार को कौन सा दिन होगा यह ज्ञात करने के लिए प्रयोग किया जाता है
DOWNLOAD:- कैलेंडर से संबंधित प्रश्नों को हल करने की विधि की पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें