'विश्व का भूगोल' विषय से जुड़े 300 अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न व उनके उत्तर

'विश्व का भूगोल' विषय से जुड़े 300 अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न व उनके उत्तर


हम आपको विश्व का भूगोल से संबंधित 300 बहुत ही अतिमहत्वपूर्ण प्रश्नों व इनके उत्तरों को साझा करेंगे  जो सभी Exams की द्रष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है, जिनमें भूगोल पूछा जाता है तो चलिए शुरू करते हैं.  –

  • भू-आकृति विज्ञान (Geomorphology) का जन्मदाता का क्या नाम है? – पेशेल
  • प्रसिद्ध भौगोलिक ग्रन्थ ‘किताब-उल-हिन्द’ के लेखक का क्या नाम है? – अलबरूनी
  • वायु में आपेक्षिक आर्द्रता मापन हेतु किस उपकरण का प्रयोग  है? – हाइग्रोग्राफ
  •  रिक्टर स्केल का प्रयोग किसके मापने में किया जाता है? – भूकम्प के झटके
  • समान चुम्बकीय झुकाव वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है? – आइसोगोनल
  • सूर्य और पृथ्वी के मध्य न्यूनतम दूरी कब होती है? – 3 जनवरी को
  • हमारे सौरमण्डल का दूसरा सबसे बड़े ग्रह क्या नाम है? – शनि
  • भूकम्प के एक ही समय पर आने वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है? – होमोसिस्मल
  • किस प्रकार की वर्षा बिजली की चमक एवं बादलों की गरज के साथ होती है? – संवहनीय वर्षा
  • विक्टोरिया झील कहां अवस्थित है? – पूर्वी अफ्रीका में

👉 शेष प्रश्न्नोतरी को pdf फाइल में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें