04/01/2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
प्रश्न 1. हाल ही में खिलाड़ियों को चुने जाने से पहले DEXA टेस्ट भी कराना होगा ?
a) BCCI ✅
b) PCB
c) ACB
d) ICC
प्रश्न 2. चुनाव आयोग ने किस राज्य में 90% से अधिक मतदान कराने के लिए मिशन 929 की शुरुआत की?
a) उत्तर प्रदेश
b) मध्य प्रदेश
c) मेघालय
d) त्रिपुरा✅
प्रश्न 3. 1 जनवरी 2023 को डीआरडीओ द्वारा अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया?
a) 60वां
b) 65वां✅
c) 63वां
d) 61वां
प्रश्न 4.जनवरी 2023 में किस राज्य में इंडियन लाइब्रेरी कांग्रेस का आयोजन किया गया?
a) उत्तर प्रदेश
b) राजस्थान
c) छत्तीसगढ़
d) केरल✅
प्रश्न
5. सुखाश्रय सहायता कोष किस राज्य सरकार द्वारा लांच किया गया?
a) हिमाचल प्रदेश✅
b) पंजाब
c) असम
d) बिहार
प्रश्न 6. भारत में किस राज्य के पशुओं के लिए पहली IVF इकाई मोबाइल डिवाइस का शुभारंभ किया गया?
a) राजस्थान
b) उत्तर प्रदेश
c) गुजरात✅
d) छत्तीसगढ़
प्रश्न 7. जनवरी 2023 में कौस्तव चटर्जी भारत के कौन से ग्रैंडमास्टर बने?
a) 78वें✅
b) 75वें
c) 76वें
d) 70वें
प्रश्न 8.जनवरी 2022 में यूरोपीय संघ परिषद की पहले 6 महीने की अध्यक्षता किस देश ने संभाली?
a) स्वीडन✅
b) फ्रांस
c) ईरान
d) इटली
प्रश्न 9. हाल ही में किस मंत्रालय ने प्रज्ज्वला चैलेंज लांच किया?
a) रक्षा मंत्रालय
b) ग्रामीण विकास मंत्रालय✅
c) वित्त मंत्रालय
d) रेलवे मंत्रालय
प्रश्न 10. हाल ही में पीएम मोदी द्वारा बंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत न्यू जलपाईगुड़ी से कि यह किस राज्य में स्थित है?
a) केरल
b) तमिलनाडु
c) आंध्र प्रदेश
d) पश्चिम बंगाल✅