बाल मनोविज्ञान के 15 महत्वपूर्ण प्रश्नों का करें अध्ययन

 बाल मनोविज्ञान के 15 महत्वपूर्ण प्रश्नों का करें अध्ययन


उत्तर प्रदेश राज्य में कुछ दिनों पहले 23 जनवरी 2022 को UPTET परीक्षा का आयोजन किया गया था। हालांकि इस परीक्षा को आयोजित करने के लिए आयोग को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। अब इस परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी हो चुकी है और उसके बाद रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।




ऐसे में अभ्यर्थी अब सुपर टेट परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आचार संहिता के बाद उत्तर प्रदेश में 17000 सहायक अध्यापकों की भर्ती की जानी है, ऐसे में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों को अपनी तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए।

ऐसे में इस लेख के जरिए हम आपके समक्ष सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘बाल मनोविज्ञान’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें आपको जरूर पढ़ना चाहिए ताकि परीक्षा में आप बेहतर अंक प्राप्त कर सकें।

Super TET  Child Psychology practice set
प्रश्न: बहुकारक बुद्धि के प्रतिपादक कौन थे?

जीन पियाजे
बिने
हॉवर्ड गार्डनर
इनमें से कोई नहीं
उत्तर: 4

प्रश्न: वह मनोवैज्ञानिक जिसने कहा कि बुद्धि वह क्षमता है जो हमें अपने वातावरण में समायोजित करना सिखाती है, कौन था?

जीन पियाजे
थॉर्नडाइक
टर्मन
बिने
उत्तर: 1

प्रश्न: थॉर्नडाइक का सिद्धान्त निम्न में से कौनसी श्रेणी में आता है?

व्यवहारात्मक सिद्धान्त
संज्ञानात्मक सिद्धान्त
मनोविश्लेषणात्मक सिद्धान्त
इनमें से कोई नहीं
उत्तर: 1

प्रश्न: भाषा का वह घटक जो ध्वनि के अनुक्रम संचालन एवं उसकी संरचना से सम्बन्धित नियम की चर्चा करता है, उसे क्या कहते हैं?

अर्थविज्ञान
व्याकरण
स्वर विज्ञान
इनमें से कोई नहीं
उत्तर: 3

प्रश्न: मनुष्य की वह ग्रन्थि जो पिट्युटरी ग्रन्थि को नियन्त्रित करती है तथा शरीर के सामान्य व सादृश वृद्धि को भी नियन्त्रित करती है?

यौन ग्रन्थि
थायरॉयड ग्रंथि
मूत्र ग्रन्थि
इनमें से कोई नहीं
उत्तर: 4

प्रश्न: इनमें से कौनसी विशेषता भावनात्मक विकास से जुड़ी हुई नहीं है?

भावना शारीरिक परिवर्तन से जुड़ी है।
भावना जन्म के तुरन्त बाद आ जाती है
भावनाओं का तीव्र रूप बचपन में देखा जाता है
भावना शारीरिक विकास से जुड़ी हुई नहीं है
उत्तर: 4

प्रश्न: शिशु का सामाजिक विकास किसके ऊपर निर्भर करता है?

दूसरों से बातचीत करने के अवसर पर
बच्चे को दिखाया गया प्यार व स्नेह पर
वह सीमा जहाँ तक बालक दूसरों का ध्यान आकर्षित करने में सक्षम हो
ये सभी
उत्तर: 1

प्रश्न: बुद्धि के एकल कारक का सिद्धान्त किसने दिया था?

थार्नडाइक
पैवलॉव
अल्फ्रेड बिने
फ्रीमैन
उत्तर: 3

प्रश्न: बहिर्मुखी व्यक्ति वह होते हैं?

जो सामाजिक व मित्रवत् होते हैं
तनाव रहित होते हैं
ये दोनों होते हैं
इनमें से कोई नहीं
उत्तर: 3

प्रश्न: समाजमितीय विधि में सुपर स्टार कौन होता है?

जिस व्यक्ति को अधिकतम् लोग पसन्द करें
जिसे बहुयुग्मों द्वारा चुना जाये
ये दोनों
इनमें से कोई नहीं
उत्तर: 1

प्रश्न: जुंग द्वारा सर्व प्रथम व्यक्तित्व के आकलन के लिए ‘शब्द संघ परीक्षण’ कब बनाया गया?

1912
1922
1848
1910
उत्तर: 4

प्रश्न: व्यक्ति में वे भिन्नतायें जिससे वह कद वजन, त्वचा का रंग, आँखों व बालों का रंग पैर आदि से दूसरे से अलग होते हैं :

भावनात्मक भेद
शारीरिक भेद
मानसिक भेद
इनमें कोई नहीं
उत्तर: 2

प्रश्न: इनमें से कौनसा शैक्षिक पिछड़ेपन का कारण नहीं होता है?

परिवार की गरीब सामाजिक-आर्थिक स्थिति
विद्यालय का खराब शैक्षिक वातावरण
परिवार का व्यवसाय
परिवार का खराब भावनात्मक वातावरण
उत्तर: 3

प्रश्न: वह बालक जो अपनी कालानुक्रमिक आयु के बालकों की तुलना में शैक्षिक कमी को दर्शाता है, उसे क्या कहते हैं?

प्रतिभाशाली बालक
पिछड़ा बालक
असाधारण बालक
इनमें से कोई नहीं
उत्तर: 2

प्रश्न: किसने कहा कि “सृजनात्मकता मनुष्य के मस्तिष्क की वह शक्ति है, जिससे वह सम्बन्धों के रूपान्तरण द्वारा नयी सामग्री का सृजन करता है जिससे नये सह-सम्बन्ध उत्पन्न होते हैं ”?

स्पीयरमैन
बारलेट
स्किनर
लेविन
उत्तर: 3