UP में होने वाली 17000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते है ‘पर्यावरण अध्ययन’ के ऐसे सवाल, अभी पढ़िए

 UP में होने वाली 17000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते है ‘पर्यावरण अध्ययन’ के ऐसे सवाल, अभी पढ़िए


एग्जाम पैटर्न पर आधारित पर्यावरण अध्ययन के 15 सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं-Environment Study Questions For Super TET Exam 2022


Q.1 हिस्टोलॉजी के अंतर्गत किसका अध्ययन किया जाता है ?

(a) कोशिका का

(b) मिट्टी का

(c) ऊतकों का

(d) भूकंप का

Ans – (c)

Q.2 भारतीय संविधान पूर्ण रूप से तैयार कब हुआ ?

(a) 26 नवंबर 1949

(b) 14 सितंबर 1949

(c) 26 जनवरी 1950

(d) 22 जुलाई 1947

Ans – (a)


Q.3 सेब में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?

(a) फार्मिक अम्ल

(b) एसिटिक अम्ल

(c) मैलिक अम्ल

(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

Ans – (c)


Q.4 इनमें से कौन सा पादप हार्मोन पौधों की वृद्धि में सहायता प्रदान करता है ?

(a) आक्सिन

(b) साइटोकिनिन

(c) एथिलीन

(d) जिबरेलिन

Ans – (d)


Q.5 अमेजन नदी की घाटी में विषुवतरेखीय उष्णार्द्र पदार्थ वन को कहा जाता है ?

(a) लानोस

(b) पम्पास

(c) वेल्ड

(d) सेल्वास

Ans – (d)


Q.6 एस्किमो निवासी है-

(a) कनाडा के

(b) मंगोलिया के

(c) मलाया के

(d) श्रीलंका के

Ans – (a)


Q.7 बागानी कृषि के अंतर्गत नहीं आता है ?

(a) नारियल

(b) चावल

(c) कहवा

(d) रबड़

Ans – (b)


Q.8 भूगर्भ में तापमान वृद्धि का कारण है –

(a) दबाव

(b) रेडियो सक्रिय पदार्थों का विखंडन

(c) दोनो

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c)


Q.9 एक देशांतर से दूसरे देशांतर के बीच कितना समय अंतराल होता है ?

(a) 4 मिनट

(b) 1 घंटा

(c) 15 मिनट

(d) 12 घंटे

Ans – (a)


Q.10 नमक सत्याग्रह किस वर्ष में हुआ था ?

(a) 1929

(b) 1930

(c) 1931

(d) 1932

Ans – (b)


Q.11 बंद अर्थव्यवस्था वह अर्थव्यवस्था है जिसमें –

(a) मुद्रास्फीति पूर्णता नियंत्रित होती है

(b) न तो निर्यात होता है, न ही आयात होता है

(c) केवल निर्यात होता है

(d) घाटे की वित्त व्यवस्था होती है

Ans – (b)


Q.12 भारत में अधिकतर बेरोजगारी है –

(a) तकनीक

(b) चक्रीय

(c) घर्षणात्मक

(d) संरचानात्मक

Ans – (d)


Q.13 एलोरा में शिव के प्रसिद्ध कैलाश मंदिर का निर्माण किस राष्ट्रपति शासक ने करवाया था–

(a) दंति दुर्ग

(b) वत्सराज

(c) अमोघ कृष्णा -I

(d) कृष्णा -I

Ans – (d)


Q.14 नृत्य करने वाली लड़की की कांस्य की मूर्ति निम्नलिखित में से किस सभ्यता में पाई जाती है ?

(a) मेसापोटामियां सभ्यता

(b) सिंधु घाटी सभ्यता

(c) फारसी सभ्यता

(d) मिस्र की सभ्यता

Ans – (b)


Q.15 निम्नलिखित में से किस वन का विस्तार सर्वाधिक क्षेत्रफल पर पाया जाता है ?

(a) विषुवतीय वर्षावन

(b) शीतोष्ण शंकुधारी वन

(c) सवाना वन

(d) मानसूनी वन

Ans – (a)


Q.16 टुन्ड्रा वनस्पति का सर्वाधिक विस्तार पाया जाता है –


(a) अंटार्कटिका में

(b) उत्तर अमेरिका में

(c) रूस में

(d) स्केंडिनेविया में

Ans – (b)