Super TET Exam 2022 Teaching Skill Practice Questions: सुपर टेट परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए ‘शिक्षण कौशल’ के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें

Super TET Exam 2022 Teaching Skill Practice Questions: सुपर टेट परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए ‘शिक्षण कौशल’ के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें


Super TET Exam 2022 Teaching Skill Practice Questions


Q.1 शिक्षण-अधिगम सिद्धांत नहीं है –

(a) क्रियाशीलता का सिद्धांत

(b) प्रेरणा का सिद्धांत

(c) रूचि का सिद्धांत

(d) प्रयोगात्मक कार्य विधि

Ans-(d)


Q.2 शिक्षक का सबसे वांछनीय कौशल है-

(a) छात्रों को समझाएं कि शिक्षक क्या कहते हैं

(b) निर्धारित पाठ्यक्रम को कवर करें

(c) विद्यार्थियों को नहाते समय तनाव मुक्त रखना

(d) उच्च अधिकारियों को कक्षा की गतिविधियों से अवगत कराते रहें

Ans-(a)


Q.3 निम्नलिखित में से कौन – सा एक अच्छी शिक्षण का गुण नहीं है ?

(a) यह भावनात्मक अस्थिरता पैदा करता है

(b) इसमें बच्चों की परेशानी दूर होती है

(c) यह कक्षा में छात्रों की समस्याओं को समाप्त करता है

(d) यह छात्र की क्षमता को समृद्ध करता है

Ans-(a)


Q.4 निम्नलिखित में से कौन शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में एक स्वतंत्र चर है ?

(a) शिक्षक

(b) विद्यार्थी

(c) संस्थान

(d) माता-पिता

Ans-(a)


Q.5 आजकल शिक्षण अधिक से अधिक होता जा रहा है –

(a) विद्यार्थी केंद्रित

(b) शिक्षक केंद्रित

(c) समूह केंद्रित

(d) इनमें से कोई भी नहीं

Ans-(a)


Q.6 निम्नलिखित में से कौन शिक्षण की प्रकृति को दर्शाता है ?

(a) यह एक कला है

(b) यह एक विज्ञान है

(c) यह एक कला भी है और विज्ञान भी

(d) यह ना तो कला है और ना ही विज्ञान

Ans-(c)


Q.7 निम्न कथनों में से कौन से गलत है ?

(a) शिक्षण और निर्देश एक ही अवधारणा है

(b) पढ़ाने और सीखने में अंतर है

(c) शिक्षण प्रशिक्षण अनुसंधान आदि की तुलना में शिक्षा एक व्यापक शब्द है

(d) उपरोक्त सभी सत्य है

Ans-(a)


Q.8 शिक्षण की महारत पर आधारित है –

(a) अवधारणाओं का ज्ञान

(b) शिक्षण कौशल

(c) निर्णय लेने का क्वेश्चन

(d) सभी है

Ans-(c)


Q.9 अधिनायक वादी स्तर पर शिक्षण है –

(a) शिक्षक केंद्रित

(b) बाल केंद्रित

(c) प्रधानाध्यापक केंद्रित

(d) अनुभव के आधार पर

Ans-(a)

Q.10 छात्र उन शिक्षकों को पसंद करते हैं जो –

(a) कक्षा में नोट्स डिक्टेट करें

(b) परीक्षा से पहले महत्वपूर्ण प्रश्न दे

(c) विषय के संबंध में उनकी कठिनाइयों को दूर कर सकते हैं

(d) खुद अनुशासित हैं

Ans-(c)


Q.11 निम्नलिखित में से कौन शिक्षण का मुख्य उद्देश्य है ?

(a) पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी देना

(b) छात्रों को परीक्षा के लिए तैयार करें

(c) छात्रों छात्रों को नौकरी दिलाने में मदद करें

(d) छात्रों की सोचने की क्षमता का विकास करना

Ans-(d)


Q.12 स्वभाविक वातावरण में बिना किसी तनाव के शिक्षण किस विधि द्वारा संभव है ?

(a) आगमन विधि

(b) निगमन विधि

(c) खेल विधि

(d) व्याख्यान विधि

Ans-(c)


Q.13 अलग-अलग करके सीखना किस विधि के अंतर्गत आता है ?

(a) आगमन विधि

(b) विश्लेषण विधि

(c) प्रयोजना विधि

(d) व्याख्यान विधि

Ans-(b)


Q.14 निश्चित समय में निश्चित काम को करने के लिए बोला जाता है ?

(a) आगमन विधि

(b) डाल्टन विधि

(c) प्रयोजना विधि

(d) व्याख्यान विधि

Ans-(b)


Q.15 प्रस्तुतीकरण पर अधिक बल दिया जाता है ?

(a) आगमन विधि

(b) निगमन विधि

(c) प्रयोजना विधि

(d) व्याख्यान विधि

Ans-(d)