Super TET 2022 Teaching Skill Questions: जल्द ही 17000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया होगी , पूछे जाएंगे ‘शिक्षण कौशल’ के कुछ सवाल, अभी पढ़े

 Super TET 2022 Teaching Skill Questions: जल्द ही 17000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया होगी , पूछे जाएंगे ‘शिक्षण कौशल’ के कुछ सवाल, अभी पढ़े



सुपर टेट के एग्जाम पैटर्न पर आधारित शिक्षण कौशल के 15 संभावित सवाल– Teaching Skill Important Question Answer For Super TET Exam 2022
Q.1 “शिक्षण -कौशल छात्रों के सीखने के लिए सुगमता प्रदान करने के विचार से संपन्न की गई संबंधित शिक्षण क्रियाओं या व्यवहारों का समूह है” यह कथन किसका है –

(a) एस.टी. क्लार्क

(b) बी. ओ. स्मिथ

(c) डॉ वी.के. पासी

(d) थॉमस ग्रीन

Ans – (c)


Q.2 ”शिक्षण एक प्रकार का पारस्परिक प्रभाव है जिसका उद्देश्य है दूसरे व्यक्ति के व्यवहारों में वांछित परिवर्तन लाना “यह कथन किसका है

(a) रायन्स के अनुसार

(b) गेज के अनुसार

(c) मॉरीसन के अनुसार

(d) वी. k पासी के अनुसार

Ans – (b)


Q.3 शिक्षण की तीन अवस्थाएं किसने दी है –

(a) टॉलमैन ने

(b) जीन पियाजे ने

(c) ग्लेसर ने

(d) फॉक्स एंव लिपिट

Ans – (a)


Q.4 शिक्षण सूत्र के जन्मदाता हैं –

(a) ग्लेसर

(b) फ्लैण्डर्स

(c) हर्बट स्पेन्सर एंव कमेनियस

(d) कोक्स एंड वायरोन

Ans – (c)


Q.5 निम्नलिखित में से सही कथन कौन सा है –

(a) शिक्षण के चर – बी.ओ स्मिथ

(b) द्विमुखी प्रक्रिया – एडम्स

(c) त्रिमुखी प्रक्रिया – जॉन डिवी

(d) उपरोक्त सभी

Ans – (d)


Q.6 बौद्ध काल में मठों में रहने वाले छात्रों को क्या कहते थे –

(a) कुलवासी

(b) अंत:वासी

(c) श्रमण

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c)


Q.7 चार वेदों के ज्ञाता को क्या कहते थे –

(a) स्नातक

(b) आदित्य

(c) वसु

(d) रुद्र

Ans – (b)


Q.8 बौद्ध कालीन शिक्षा का शुरुआती संस्कार कौन सा है ?

(a) उपसंपदा संस्कार

(b) प्रवज्जा संस्कार

(c) विद्यारम्भ संस्कार

(d) विस्मिल्लाह

Ans – (b)


Q.9 पंचसूत्री कार्यक्रम किस आयोग ने दिया –

(a) कोठारी आयोग

(b) हण्टर आयोग

(c) मूदालियर आयोग

(d) राधाकृष्णन आयोग

Ans – (a)


Q.10 हरबर्ट स्पेन्सर एंव कमेनियसशिक्षण की कितने सूत्र दिए हैं –

(a) 10

(b) 11

(c) 12

(d) 13

Ans – (b)


Q.11 वर्धा योजना में प्रतिदिन शिक्षण की अवधि क्या है –

(a) 5 घंटे

(b) 3 घंटे 20 मिनट

(c) 5 घंटे 30 मिनट

(d) 6 घंटे

Ans – (c)


Q.12 वुड के घोषणा पत्र में कितने अनुच्छेद थे –

(a) 50

(b) 100

(c) 150

(d) 200

Ans – (b)


Q.13 NCERT की पाठ योजना किस पर आधारित है –

(a) पंचपदीय प्रणाली

(b) हरबर्ट प्रणाली

(c) दोनो नही

(d) दोनो

Ans – (d)


Q.14 निम्नलिखित में से कौन शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में एक स्वतंत्र चर है

(a) शिक्षक

(b) विद्यार्थी

(c) संस्थान

(d) माता-पिता

Ans – (a)


Q.15 निम्नलिखित में से कौन शिक्षण का मुख्य उद्देश्य है ?

(a) पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी देना

(b) छात्रों को परीक्षा के लिए तैयार करें

(c) छात्रों को नौकरी दिलाने में मदद करें

(d) छात्रों की सोचने की क्षमता का विकास करना ।

Ans – (d)