जीव विज्ञान’ में पूछे जाते हैं ‘कोशिका’ से संबंधित ऐसे सवाल, किसी भी प्रतियोगी परीक्षा से पूर्व, एक बार जरूर पढ़ें

 जीव विज्ञान’ में पूछे जाते हैं ‘कोशिका’ से संबंधित ऐसे सवाल, किसी भी प्रतियोगी परीक्षा से पूर्व, एक बार जरूर पढ़ें



Q.1 डीएनए में होते हैं –

 

(a) अमीनो एसिड

 

(b) पेप्टाइड्स

 

(c) पेप्टोंस

 

(d) न्यूक्लियोटाइड्स

 

Ans -(a)

 

Q.2 कोशिका में प्रोटीन संश्लेषण का स्थान है –

 

(a) माईटोकॉन्ड्रिया

 

(b) केंद्रक

 

(c) राइबोसोम

 

(d) केन्द्रिकाऍ

 

Ans – (c)

 

Q.3 निम्नलिखित में से किस में वास्तविक केंद्रक नहीं पाया जाता ?

 

(a) हरा शैवाल

 

(b) कवक

 

(c) लाइकेन

 

(d) जीवाणु

Ans – (d)

 

Q.4 सबसे लंबी कोशा है –

 

(a) तंत्रिका कोशा

 

(b) पेशी कोशा

 

(c) अस्थि कोशा

 

(d) डेन्ड्राइट्स

 

Ans – (a)

 

Q.5 राइबोसोम्स किसके बने होते हैं –

 

(a) DNA+प्रोटिन

 

(b) केवल DNA

 

(c) RNA+प्रोटीन

 

(d) RNA+DNA

 

Ans – (c)

 

Q.6 कोशिका शब्द किसने दिया था –

 

(a) ल्यूवेन हॉक

 

(b) रॉबर्ट हुक

 

(c) रॉबर्ट ब्राउन

 

(d) फ्लेमिंग

 

Ans – (b)

 

Q.7 लाइसोसोम आत्महत्या का थैला है क्योंकि उसमें है –

 

(a) जल अपघटक एंजाइम

 

(b) परजीवी क्रियाएं

 

(c) भोज्य रिक्तता

 

(d) अपचयी एन्जाइम्स

 

Ans – (a)

 

Q.8 कोशिका का पावर हाउस कौन है ?

 

(a) क्लोरोप्लास्ट

 

(b) माइटोकॉन्ड्रिया

 

(c) गॉल्जीकाय

 

(d) न्यूक्लियोलस

 

Ans – (b)

 

Q.9 ईस्ट क्या है

 

(a) प्रोकैरियोटिक

 

(b) यूकेरियोटिक

 

(c) एक कोशिक

 

(d) बहु कोशिक

 

Ans – (b)

 

Q.10 सभी कवक सदैव होते हैं –

 

(a) स्वपोषी

 

(b) विविध पाषी

 

(c) परजीवी

 

(d) मृतोपजीवी

 

Ans – (d)

 

Q.11 कब को में संचित भोज्य पदार्थ प्रायः होता है –

 

(a) मण्ड

 

(b) लिपिड

 

(c) प्रोटीन

 

(d) ग्लाइकोजिन या तेल

 

Ans – (d)

 

Q.12 आर एन ए की संरचना में डीएनए में उपस्थित थाई मीन के स्थान पर होता है –

 

(a) एडीनीन

 

(b) ग्वानीन

 

(c) साइटोसीन

 

(d) यूरेसिल

 

Ans – (d)

 

Q.13 निम्नलिखित में से कौन सबसे छोटा जीव है ?

 

(a) विषाणु

 

(b) जीवाणु

 

(c) यीष्ट

 

(d) माइकोप्लाजमा

 

Ans – (d)

 

Q.14 प्लाज्मा झिल्ली –

 

(a) प्रोटीन संश्लेषण में सहायता करती है

 

(b) केवल जल के कोशिका में प्रवेश और निकास को नियंत्रित करती है

 

(c) कोशिका में जल खनिज लवणों के प्रवेश या विकास को नियंत्रित करती है

 

(d) पादप कोशिका के कोशिका अंगों की सुरक्षा करती है

 

Ans – (c)

 

Q.15 इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का उच्चतम आवर्धन होता है

 

(a) 2000 गुना

 

(b) 20 लाख गुना

 

(c) 20 हजार गुना

 

(d) 200 000 गुना

 

Ans – (d)

 

Q.16 एक कोशिका में सर्वाधिक पाए जाने वाले पदार्थ हैं –

 

(a) न्यूक्लिक अम्ल

 

(b) बसा

 

(c) कार्बोहाइड्रेट्स

 

(d) प्रोटीन

 

Ans – (d)

 

Q.17 कोशिका सिद्धांत प्रतिपादित किया – (1839 मे)

 

(a) ए . डी. हर्शे एवं एस ई . तुरिया ने

 

(b) सट्टन एवं बोवेरी

 

(c) श्लीडन एव श्वान ने

 

(d) जैकव एवं मोनाड ने

 

Ans – (c)

 

Q.18 पादप कोशिका में जंतु कोशिका से भिन्नता के लिए निम्नलिखित में से 1 लक्षण प्रमुख है –

 

(a) सभी पादप कोशिकाओं में क्लोरोफिल होता है

 

(b) पादप कोशिकाओं में केवल smooth ER होता है

 

(c) पादप कोशिकाओं की कोशा – भित्ति सेलुलोज की बनी होती है

 

(d) पादप कोशिका है विशिष्ट नहीं होती हैं

 

Ans – (c)

 

Q.19 यदि कोशिका के राइबोसोम नष्ट कर दिया जाए तो –

 

(a) प्रकाश संश्लेषण नहीं होगा

 

(b) स्वसन नहीं होगा

 

(c) बसा संचय नहीं होगा

 

(d) प्रोटीन संश्लेषण नहीं होगा

 

Ans – (d)

 

Q.20 न्यूक्लिक अम्ल किसमे हाते है –

 

(a) केंद्रक

 

(b) कोशिका द्रव्य

 

(c) केंद्र और कोशिका द्रव्य

 

(d) केंद्रक एवं राइबोसोमस

 

Ans -(c)