यूपीटेट परीक्षा में पूछे जाएँगे ‘जैव विविधता एवं पर्यावरण संरक्षण’ से संबंधित ऐसे सवाल!
यहां हम यूपीटेट परीक्षा में EVS सेक्शन से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘जैव विविधता एवं पर्यावरण संरक्षण’ (Biodiversity and Environment Protection MCQ for UPTET) से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो आपको परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने में मदद कर सकते हैं
एग्ज़ाम में पूछे जाएँगे जैव विविधता एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित ऐसे प्रश्न- UPTET EVS: Biodiversity and Environment Protection Based Important Questions for UPTET Exam 2021
Q1. एक अध्यापक मेधा पाटेकर व अमृता देवी विश्नोई के योगदान पर बोल रहा है , क्योंकि
(a) दोनों ने चिपको आंदोलन को आगे बढ़ाया
(b) दोनों के आंदोलन पर्यावरणीय मुद्दों पर हैं
(c) दोनों का संबंध जल संरक्षण के आंदोलन से है
(d) दोनों महिला सशक्तिकरण आंदोलन से संबद्ध है
Ans:- (b)
Q2. जैव विविधता के संदर्भ में भारत में निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र हॉटस्पॉट माना जाता है?
(a) गंगा का मैदान
(b) मध्य भारत
(c) अंडमान निकोबार द्वीप समूह
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
Q3. किसी प्रजाति को विलुप्त माना जा सकता है जब वह अपने प्राकृतिक आवास में देखी नहीं गई है?
(a) 25 वर्षों से
(b) 50 वर्षों से
(c) 40 वर्षों से
(d) 15 वर्षों से
Ans:- (b)
Q4.पर्यावरण संरक्षण अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ था?
(a) 1982
(b) 1996
(c) 1986
(d) 1980
Ans:- (c)
Q5. वर्ष 1992 में पर्यावरण सुरक्षा से संबंधित प्रथम ‘पृथ्वी सम्मेलन’ किस शहर में आयोजित हुआ?
(a) रियो डी जेनेरो
(b) वॉशिंगटन
(c) स्टॉकहोम
(d) कोपेनहेगन
Ans:- (a)
Q6. निम्न में से कौन सा पर्यावरण अध्ययन का घटक नहीं है?
(a) वायुमंडल
(b) सौर मंडल
(c) जलमंडल
(d) मानव
Ans:- (b)
Q7.ऊर्जा का पिरामिड होता है?
(a) उल्टा
(b) सीधा
(c) अनियमित
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
Q8. निम्नलिखित में से किस प्रदेश में रेडियर पाया जाता है?
(a) टैगा
(b) टुंड्रा – प्रदेश
(c) मानसून
(d) गर्म मरूस्थल
Ans:- (b)
Q9.’एगमार्क’ का सम्बंध है?
(a) उत्पादन से
(b) संसाधन से
(c) गुणवत्ता से
(d) पैकेजिंग से
Ans:- (c)
Q10. वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कहां स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) अहमदाबाद
(c) देहरादून
(d) कोयंबटूर
Ans:- (c)
Q11. निम्नलिखित में से किस में सर्वाधिक जैव विविधता पाई जाती है?
(a) शीतोष्ण पर्णपाती वन बायोम
(b) शीतोष्ण घास प्रदेश बायोम
(c) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वर्षावन बायोम
(d) सवाना बायोम
Ans:- (c)
Q12.भारत में हंगुल परियोजना कब प्रारंभ हुई?
(a) 1975
(b) 1996
(c) 1970
(d) 1992
Ans:- (c)
Q13.पर्यावरण एवं वन मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार है?
(a) पर्यावरण मित्र
(b) तरु मित्र
(c) वृक्ष मित्र
(d) पर्यावरण श्री
Ans:- (c)
Q14. “संरक्षण या विनाश” पुस्तक के लेखक हैं?
(a) जिम कार्बेट
(b) सरला बहन
(c) बंदना शिवा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
Q15.निम्न में से किसके नेतृत्व में ‘चिपको आंदोलन’ को बल मिला?
(a) मेधा पाटकर
(b) सुंदरलाल बहुगुणा
(c) ए.के. बनर्जी
(d) अमृता देवी बिश्नोई
Ans:- (b)