बाल विकास के 15 संभावित सवाल जो 23 जनवरी को यूपीटीईटी परीक्षा में, पूछे जा सकते हैं

 बाल विकास के 15 संभावित सवाल जो 23 जनवरी को यूपीटीईटी परीक्षा में, पूछे जा सकते हैं


आपको बता दें कि : उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) आज 13 जनवरी को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. यूपीटीईटी की परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को होना है. यूपीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किया जाएगा. पहले एडमिट कार्ड के बारे में कयास लगाए जा रहे थे कि बुधवार को जारी हो सकते हैं, लेकिन नहीं जारी किए गए. अब रिपोर्ट्स हैं कि यूपीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड आज (13 जनवरी) जारी हो सकता है.


परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं ‘बाल विकास शिक्षा शास्त्र’ के सवाल, अभी पढ़े— CDP Expected MCQ for UPTET
Q1.”पाठ्यक्रम” निम्नलिखित में से शिक्षण के कौन से चर में आता है?

(a) मध्यम चर



(b) आश्रित चर



(c) स्वतंत्र चर



(d) इनमें से कोई नहीं



Ans:-(a)



Q2. श्यामपट्ट को शिक्षण सामग्री के किस समूह के अंतर्गत शामिल किया जा सकता है?



(a) दृश्य साधन



(b) श्रव्य साधन



(c) दृश्य-श्रव्य साधन



(d) इनमें से कोई नहीं



Ans:-(a)



Q3. प्रस्तावना कौशल की विशेषताएं हैं?



(a) यह पाठ के विकास में सहायक है



(b) यह पाठ की भूमिका होती है



(c) यह पूर्व ज्ञान से संबंधित होती है



(d) उपरोक्त सभी



Ans:-(d)



Q4.भ्रमण प्रविधि के चरण है ?



(a) पर्यटन स्थल का चयन



(b) पर्यटन स्थल हेतु सामग्री



(c) शैक्षिक उद्देश्य प्रकरण का चुनाव



(d) उपरोक्त सभी



Ans:-(d)



Q5.मनुष्य का व्यवहार मुख्यता किससे प्रेरित होता है?



(a) बुद्धि



(b) कौशल



(c) अभिक्षमता



(d) अभिवृत्ति



Ans:-(a)



Q6.विकास की गति एक व्यक्ति से दूसरे में भिन्न होती है, किंतु यह एक_______ नमूने को अनुगमन करती है?



(a) क्रमबद्ध और व्यवस्थित



(b) अप्रत्याशित



(c) अव्यवस्थित



(d) एड़ी से चोटी



Ans:-(a)



Q7.अपने आसपास के वातावरण के साथ सामंजस्य बैठाने की क्षमता से बुद्धिमता का संबंध जोड़ने वाला मनोवैज्ञानिक था?



(a) थार्नडाइक



(b) जीन पियाजे



(c) होवार्ड गार्डन



(d) इनमें से कोई नहीं



Ans:-(b)



Q8.बेसिक शिक्षा हेतु महात्मा गांधी ने किस पाठ्यक्रम पर बल दिया है



(a) हस्तकला केंद्रित



(b) पुस्तक कला केंद्रित



(c) संगीत केंद्रित



(d) नृत्य कला केंद्रित  



Ans:-(a)



Q9.अधिगम की प्रयत्न एवं भूल विधि पर सर्वप्रथम प्रयोग निम्न में से किसने किए?



(a) पावलव



(b) स्किनर



(c) कोहलर



(d) थार्नडाइक



Ans:- (d)



Q10. निम्न में से किस मनोवैज्ञानिक संप्रदाय ने अंतर्दृष्टि द्वारा अधिगम को विशेष महत्व दिया है?



(a) व्यवहारवाद



(b) मनोविश्लेषण



(c) गेस्टाल्टवाद



(d) कोई नहीं



Ans:- (c)



Q11.संरचनावादियो ने चेतना के कितने तत्व माने है?



(a) एक



(b) दो



(c) तीन



(d) चार



Ans:- (c)



Q12. मैग्डूगल ने व्यवहार का कारण किसे माना है?



(a) अभिप्रेरणा को



(b) संवेगो को



(c) मूल प्रवृत्ति को



(d) इनमें से कोई नही



Ans:- (c)



Q13.असली जीवन में क्रिकेट में सफल ना होने वाले खिलाड़ी का कल्पना में चौके छक्के लगाना फ्राइड के अनुसार कौन सी रक्षा युक्ति है?



(a) विस्थापन



(b) प्रक्षेपण



(c) दिवा स्वप्न



(d) यौक्तिकरण



Ans:- (c)



Q14.बालक आगंतुकों को देखकर किस माह में मुस्कुराना शुरू करता है?



(a) द्वितीय माह



(b) तृतीय माह



(c) चतुर्थ माह



(d) प्रथम माह



Ans:- (a)



Q15.बालक में गुप्त भाषा का प्रयोग किस अवस्था में दिखाई पड़ता है?



(a) प्रौढ़ावस्था



(b) किशोरावस्था



(c) बाल्यावस्था



(d) शैशवावस्था



Ans:- (b)