मॉडल प्रश्न पत्र: बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के ये 15 सवाल परीक्षा के लिए है महत्वपूर्ण, इन्हें जरूर पढ़ लें
आपको बता दें कि सीटेट परीक्षा में दो पेपर लिए जाते हैं बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (CDP) इन दोनों पैपर में एक कॉमन सब्जेक्ट है जिससे दोनों पेपर में 30 सवाल 30 अंकों के पूछे जाएंगे। जबकि दोनों पेपर में 150-150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
CTET/UPTET 2021 CDP Model Questions Paper: Child development and pedagogy Expected Questions for CTET PAPER 1 & 2
1. भाषण में अर्थ की सबसे छोटी इकाई है:
(A) मोरफेम
(B) सिलेबल
(C) फोनीमे
(D) शब्द
2. "अंगूर खट्टे हैं" का एक उदाहरण है।
(A) दमन
(B) प्रतिगमन
(C) युक्तिकरण
(D) प्रतिक्रिया निर्माण
3. एक बच्चा काली गाय, काले कुत्ते और काली वस्तुओं को देखकर डरने लगता है, इस •प्रकार की कंडीशनिंग में शामिल है
(A) रिस्पांस कंडीशनिंग
(B) स्टिगुलस सामान्यीकरण
(C) प्रतिक्रिया सामान्यीकरण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
4. निम्नलिखित में से कौन रचनात्मक प्रक्रिया से संबंधित नहीं है ?
(A) ऊष्मायन
(B) प्रेरणा
(C) तैयारी
(D) रोशनी
5. "मुझे एक दर्जन स्वस्थ बच्चे दो मैं तुम्हें जो चाहूँ बना दूंगा " यह कथन था
(A) बुन्ट
(B) वाटसन
(C) लिविंगस्टोन
(D) कोई नही
6. _ में संज्ञानात्मक क्षमताओं की आत्म-जागरूकता और नियंत्रण शामिल है जैसे योजना, समीक्षा और संशोधन आदि ।
(A) अनुभूति
(B) समायोजन
(C) केंद्रीकरण
(D) संज्ञानबोध
7. हैंज वर्नर ने निम्न में से किस अवधारणा को समझाया है:
(A) सिमुलेशन और संगठन
(B) आत्मसात व समायोजन
(C) एकीकरण और भेदभाव
(D) धारणा और निर्णय
8 निम्नलिखित में से कौन एक ठोस अवधारणा का उदाहरण नहीं है ?
(A) कुर्सी
(B) योग्यता
(C) बल
(D) प्रस्ताव
9. छात्रों में सही व्यवहार के प्रशिक्षण के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है ?
(A) प्रशंसा
(B) सजा
(C) इनाम
(D) सही व्यवहार की प्रस्तुति
10. शिक्षक का व्यवहार होना चाहिए:
(A) प्रशासनिक
(B) शिक्षाप्रद
(C) आदर्शवादी
(D) आदेश
11. Deductive रीजनिंग में शामिल है:
(A) सामान्य से विशेष तक तर्क
(B) विशेष से सामान्य तर्क
(C) सक्रिय निर्माण और ज्ञान का पुनर्निर्माण
(D) जांच सीखने के तरीके सहित विधियां
12. संज्ञान की परिभाषा क्या है ?
(A) जैविक और मनोवैज्ञानिक परिवर्तनों की प्रक्रिया
(B) रुख और रुचि विकसित करना
(C) हमारे विचारों, अनुभवों और इंद्रियों के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करने और समझने की प्रक्रिया
(D) संरचनात्मक और शारीरिक परिवर्तन
13. यदि रमा की कालानुक्रमिक उम्र तथा मानसिक उम्र 9 साल है, तो उसकी बुद्धि लब्धि का वर्ग हो सकता है:
(A) उत्कृष्ट
(B) औसत से कम
(C) औसत
(D) प्रतिभावान
14. ज्ञान मीमांसा विज्ञान क्या है?
(A) ज्ञान की उपयोगिता
(B) ज्ञान का सिद्धांत
(C) ज्ञान की घटना
(D) ज्ञान का स्रोत
15. कक्षा शिक्षण में निम्नलिखित में से कौन लोकतांत्रिक रणनीति नहीं है ?
(A) एक व्याख्यान
(B) परियोजना
(C) हेयुरिस्टिक
(D) मंथन
Answer key -
1 (A), 2 (C), 3 (B), 4 (B), 5 (B), 6( D), 7 (C), 8 (B), 9 (D), 10 (C), 11 (A), 12 C), 13 (C), 14 (B), 15 (A)