एक गाड़ी में सवार व्यक्ति गाड़ी के एकाएक चल पड़ने पर वह पीछे की ओर क्यों झुक जाता है?
Ans: एक गाड़ी में सवार व्यक्ति गाड़ी के एकाएक चल पड़ने पर वह पीछे की ओर झुक जाता है क्योंकि स्थिर जड़त्व के सिद्धांत के कारण ऐसा होता है, स्थिर जड़त्व के सिद्धांत के अनुसार जो वस्तु स्थिर अवस्था में है तो वह स्थिर अवस्था में ही रहना चाहती है। जब तक कि उस पर कोई बाह्य बल लगाकर इसे गतिशील नहीं बना दिया जाये। गाड़ी में सवार व्यक्ति जैसे ही गाड़ी चलती है आधार भाग गाड़ी के साथ गतिशील हो जाता है किन्तु ऊपर बांया भाग अभी भी स्थिर अवस्था में ही रहता है,यही कारण है कि जैसे ही गाड़ी एकाएक चलती है तो इसमें सवार व्यक्ति पीछे की ओर झुक जाता है।