मानव शरीर से जुडें महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर‚ जरूर पढ़े इसे

 मानव शरीर से जुडें महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर‚ जरूर पढ़े इसे


Q. लाल रक्त कण [Red Blood Cells] का निर्माण होता है ??
=अस्थिमज्जा में

Q.लाल रक्त कण का जीवन काल ?
= 120 दिन

Q. श्वेत रक्त कण [White Blood Cell] का जीवन काल ?
= 1 से 4 दिन

Q. श्वेत रक्त कण [White Blood Cell] को कहा जाता है ?
= ल्यूकोसाइट Leukocytes

Q.लाल रक्त कण [Red Blood Cells] को कहा जाता है ?
= एरिथ्रोसाइट Erythrocytes

Q. शरीर का ताप नियंत्रक होता है ?
= हाइपोथैलमस ग्रंथि Hypothalamus Gland

Q. मनुष्य [Human] की सर्वदाता रक्त समूह (Universal Donor) ?
= O

Q. मनुष्य की सर्वग्राही रक्त समूह (Universal Receptor) ?
= AB

Q. रक्तचाप [Blood Pressure] मापने की यंत्र को कहा जाता है ?
= स्फिग्मोमैनोमीटर Sphygmomanometer

Q.‘ब्लड बैंक [Blood Bank] ‘ कहलाता है ?
= प्लीहा (Spleen)

Q.भोजन का पाचन प्रारंभ होता है ?
= मुख से

Q.पचे हुए भोजन का अवशोषण होता है ?
= छोटी आँत Small Intestine में

Q.पित (Bile) स्त्रावित होता है ?
= यकृत Liver द्वारा

Q.विटामिन ‘ए‘ [Vitamin 'A'] संचित होता है ?
= यकृत में

Q.शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि [Largest Gland] ?
= यकृत (लीवर)

Q.सबसे छोटी ग्रंथि [Small Gland] (मास्टर ग्रंथि) ?
= पिट्यूटरी

Q. मनुष्य में पसलियाँ [Ribs] की संख्या होती है ?
= 12 जोड़ी

Q.शरीर में हड्डियों [Bones] की कुल संख्या है ?
= 206

Q.शरीर में मांसपेशियों [Muscles] की कुल संख्या ?
= 639

Q.लार [Saliva] में पाया जाने वाला एन्जाइम [Enzyme] होता है ?
= टायलिन Taylin