04 December 2020 Current Affairs
Q.1. चौथा सबसे बड़ा अक्षय ऊर्जा का उत्पादक देश कौन बना है ?
Ans. भारत
Q.2. किसने डिजिटल ऑनलाइन मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली लांच की है ?
Ans. भारतीय रेलवे
Q.3. कौन तीन दिवसीय श्रीलंका की आधिकारिक यात्रा पर गये थे ?
Ans. अजीत डोभाल
Q.4. किस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ने एक नया फीचर स्पॉटलाइट लांच किया है ?
Ans. स्नैपचैट
Q.5. किसने 'फिट इंडिया स्कूल वीक' का दूसरा संस्करण लांच किया है ?
Ans. किरन रिजिजू
Q.6. छत्तीसगढ़ का नया मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. अमिताभ जैन
Q.7. किस राज्य ने 2030 तक AIDS को ख़त्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया है ?
Ans. मध्य प्रदेश
Q.8. छोटे जानबरों के लिए पहला 'इको ब्रिज' कहाँ बनाया गया है ?
Ans. उत्तराखंड
Q.9. OECD ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
Ans. -9.9%
Q.10. 'आदि महोत्सव मध्य प्रदेश' का शुभारम्भ किसने किया है ?
Ans. अर्जुन मंडा