GK: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 14 मई 2020

GK: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 14 मई 2020


• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई 2020 को रात आठ बजे देश के नाम अपने संबोधन में कोरोना वायरस के कारण उपजे आर्थिक हालात को सुधारने हेतु देश के लिए जितने लाख करोड़ रुपए की घोषणा की है-20 लाख करोड़ रुपए

• केंद्रीय स्वास्थय  मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के अनुसार, देश में कोविड-19 जांच क्षमता बढकर जितने लाख परीक्षण प्रति दिन हुई- एक लाख

• हाल ही में जिस देश ने रवींद्रनाथ टैगोर की 159वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में तेल अवीव की सड़क का नाम बदलकर 'टैगोर स्ट्रीट' किया- इजरायल

• मनमीत सिंह वालिया का 58 साल की उम्र में निधन हो गया. वे जिस खेल से संबंधित थे- टेबल टेनिस

• हाल ही में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) में सचिव पद का कार्यभार जिसने संभाला- इंदु शेखर चतुर्वेदी

• भारत सरकार की प्रमुख सामाजिक सुरक्षा योजना ‘अटल पेंशन योजना’ ने हाल ही में जितने साल पूरे कर लिये हैं- पाँच साल

• COVID-19 के कारण देश भर में लागू किये गए लॉकडाउन के मद्देनज़र गांधी शांति पुरस्का र 2020 के लिये नामांकन प्राप्त करने की अंतिम तिथि जितने तारीख तक बढ़ा दी गई है-15 जून 2020

• वह राज्य सरकार जिसने लोगों के श्वसन स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए हाल ही में “प्राणवायु कार्यक्रम” शुरू किया- कर्नाटक

• वह हवाई अड्डा जिसने भारत और मध्य एशिया के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाई अड्डे का खिताब जीता- बेंगलुरु हवाई अड्डा

• वंदे भारत अभियान का दूसरा चरण 16 मई से जिस तारीख तक चलेगा-22 मई