GK: 13 मई 2020 कंरट अफेयर्स
💠 हाल ही में किस पैरा एथलीट ने संन्यास की घोषणा की है ? - दीपा मलिक
💠 हाल ही में नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय के सचिव का पदभार किसने संभाला है ? - इंदु शेखर
💠 हाल ही में भारत और मध्य एशिया के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का खिताब किसने जीता है ? - बेंगलुरु हवाई अड्डा
💠 हाल ही में किस देश ने 01 जुलाई से VAT को 5 % से बढ़ाकर 15 % करने की घोषणा की है ? - सऊदी अरब
💠 हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस कब मनाया गया है ? - 12 मई
💠 हाल ही में किस देश के उपग्रह MeerKAT ने PKS 2014 - 55 नामक आकाशगंगा की उच्च गुणवत्ता की इमेज कैंसर की है ? - दक्षिण अफ्रीका
💠 हाल ही में कहाँ प्राणवायु कार्यक्रम शुरू किया गया है ? - बेंगलुरु
💠 हाल ही में मानवीय सहायता और आपदा राहत आउटरीच भारत की किस सशस्त्र सेना की पहल है ? - भारतीय नौसेना >
💠 हाल ही में लिटिल रिचर्ड का निधन हुआ है वे कौन थे ? - गायक
💠 हाल ही में ICMR किस कंपनी के साथ मिलकर Covid - 19 के लिए पूर्ण स्वदेशी वैक्सीन विकसित करेगी ? - भारत बायोटेक
💠 हाल ही में दूरदर्शन के सहयोग से किस राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में कक्षाएं शुरू की हैं ? - झारखंड
💠 हाल ही में किस देश ने अपनी सड़क का नाम बदलकर टैगोर स्ट्रीट ' रखा है ? - इजराइल