मनोविज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण Short Notes पढ़े बहुत काम की है

मनोविज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण Short Notes पढ़े बहुत काम की है


महत्त्वपूर्ण मनोविज्ञान
👉 बालक के विकास की कैसी दिशा होती है➖ सिर से पैरों की ओर
👉 विश्लेषणात्मक मनोविज्ञान के जनक कौन हैं➖ सिगमंड फ्रायड
👉 तूफान की अवस्था किसे कहा जाता है➖ किशोरावस्था को
👉 किशोरावस्था को तूफान की अवस्था किसने कहा➖ स्टैनले हॉल
👉 मूल प्रवृत्ति का सिद्धांत किसने दिया➖ मैक्डूगल
👉 संवेग क्या है➖ मन के उत्तेजित दशा को संवेग कहते हैं। (क्रोध एवं खुशी)
👉 व्यक्तित्व का स्व: सिद्धांत किसने दिया➖ कार्ल रोजर्स ने
👉 सीखने का नियम किसने दिया➖ थार्नडाइक ने
👉 जीन पियाजे द्वारा रचित पुस्तक➖ द लैंग्वेज एंड थॉट ऑफ द चाइल्ड
👉 जीन पियाजे द्वारा संज्ञानात्मक विकास को ध्यान में रखते हुए बच्चे की कितनी अवस्था बताइए➖ चार अवस्थाएं
1-संवेदी गत्यात्मक अवस्था (0-2 वर्ष)
2-पूर्व संक्रियात्मक अवस्था (2-7 वर्ष)
3-मूर्त संक्रियात्मक अवस्था (7-11 वर्ष)
4-औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था (11-वर्ष से ऊपर)
👉 संवेदी गत्यात्मक अवस्था को और किस नाम से जाना जाता है➖ इंद्रिय जनित ज्ञान की अवस्था
👉 अधिगम अंतरण से क्या तात्पर्य है➖ किसी पूर्व ज्ञान के आधार पर नए ज्ञान को सीखना ही अधिगम अंतरण कहलाता है।
👉 अधिगम स्थानांतरण के कितने प्रकार हैं➖ धनात्मक अंतरण, सून्य अंतरण, ऋणात्मक अंतरण
👉 धनात्मक अंतरण के कितने प्रकार हैं➖ तीन प्रकार के
👉 गणित संबंधी विकार को क्या कहा जाता है➖ डिस्केलकुलिया
👉 पढ़ने संबंधी विकार को क्या कहते हैं➖ डिस्लेक्सिया
👉 लिखने संबंधी विकार को क्या कहते हैं➖ डिसग्राफिया
👉 लिखना पढ़ना और बोलने संबंधी विकार को क्या कहा जाता है➖ डिस्प्रेक्सिया
👉 अवधान संबंधी विकार को क्या कहते हैं➖ADHD(tension defect disorder)

Q.1 किशोरों में द्वन्द्व उभरने का प्रमुख कारण है ----
A पीढ़ियों का अन्तर
B अवसरों की प्रतिकूलता
C निराशा तथा निस्सहायता
D किशोरवस्था में स्वप्न दर्शन
Ans. B
Q.2 पाठ्यचर्चा है ----
A शिक्षण पद्धति एवं पढ़ाई जाने वाली विषय - वस्तु
B विधालय का सम्पूर्ण कार्यक्रम
C मूल्यांकन प्रक्रिया
D कक्षा में प्रयुक्त पाठ्य-सामग्री
Ans. B
Q.3 डिस्लेक्सिया संबंधित है ---
A मानसिक विकार
B गणितीय विकार
C पठन विकार
D व्यवहार संबंधी विकार
Ans. C
Q.4 टर्मन के अनुसार बुद्धि-लब्धि होती हैं ---
A 120 - 140
B 110 - 135
C 90 - 110
D 80 - 90
Ans. C
Q.5 जब बच्चें को कोई नियम या सिद्धांत सिखाना हो तो अध्यापक प्रयोग करेगा ---
A आगमन विधि
B निगमन विधि
C विश्लेषण विधि
D कहानी कथन विधि
Ans. A
Q.6 श्यामपट्ट पर लिखते समय सबसे महत्वपूर्ण हैं ---
A अच्छा लेख
B लिखने में स्पष्टता
C बड़े अक्षर
D छोटे अक्षर
Ans. A
Q.7 भूल भुलैया परीक्षण के लिए उपयुक्त आयु है ---
A 10 से 16 वर्ष
B 6 से 14 वर्ष
C 1 से 3 वर्ष
D 5 से 10 वर्ष
Ans. D
Q.8 समायोजन की प्रकिया है ---
A स्थिर
B गतिशील
C स्थानापन्न
D अवरोधी
Ans. B
Q.9 शिक्षा मनोविज्ञान अध्ययन करता है ---
A प्रेरणा व पुनर्बलन के प्रभाव का अध्ययन
B वंशानुक्रम व वातावरण का अध्ययन
C ध्यान वंश रूचि का अध्ययन
D वैयक्तिक भेदों का अध्ययन
Ans. B
Q.10 छोटी कक्षाओं में शिक्षक की सबसे महत्त्वपूर्ण विशेषता है ---
A पढ़ाने की उत्सुकता
B धैर्य व दृढ़ता
C शिक्षा विधियों का ज्ञान
D मानक भाषा का ज्ञान
Ans. B