Corona virus Important Questions and their Answers: कोरोनावायरस महत्वपूर्ण प्रश्न व उनके उत्तर
Answers: कोरोनावायरस महत्वपूर्ण प्रश्न व उनके उत्तर
हेल्लो दोस्तों आज हम gk में आपके लिए कोरोना पर आधारित 25 मोस्ट इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन साझा करेंगे जोकि आगामी प्रतियोगी परीक्षा की द्रष्टि से अति महत्वपूर्ण हैं. --
1. वुहान में फैले कोरोनावायरस से होने वाली बीमारी को क्या नाम दिया गया है ?
उत्तर. COVID-19
2. वैज्ञानिकों ने वुहान से पहले कोरोनावायरस को क्या नाम दिया है ?
उत्तर. SARS – Cov–2
3. COVID-19 को किसने महामारी घोषित किया है ?
उत्तर. WHO
4. कोरोना वायरस के कारण किस राज्य में पूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है ?
उत्तर.. पंजाब
5. कोरोना वायरस के कारण किस दिन देश में जनता कर्फ्यू लगाया गया है ?
उत्तर.22 मार्च 2020
6. कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन करने वाला पहला राज्य कौनसा बना है ?
उत्तर.. राजस्थान
7. COVID-19 मानव शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?
उत्तर.. फेफड़े
8. कोरोनावायरस (Covid – 19) के टेस्ट का क्या नाम है
ANSउत्तर.. RT-PCR
9. कोरोनावायरस की शुरुवात चीन के वुहान से शुरू हुई है ये चीन के किस प्रांत में स्थित है ?
उत्तर.. हूबेई
10. COVID-19 शब्द में VI का क्या तात्पर्य है ?
उत्तर.VIRUS
11. कोरोनावायरस को महामारी घोषित करने वाला पहला राज्य कौनस बना है ?
उत्तर.हरियाणा
12. भारत ने SAARC COVID-19 इमरजेंसी फंड में कितनी सहायता राशि देने की घोषणा की है ?
उत्तर.10 मिलियन डॉलर
13. सोशल एप Instagram ने अपने यूजर्स को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के लिया कौन फीचर लॉन्च किया है ?
उत्तर.. Instagram Feed
Corona virus (Covid-19) Important Questions and their Answers: कोरोनावायरस महत्वपूर्ण प्रश्न व उनके उत्तर
14. कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के Whatsapp ने भारत में कौनस फीचर लॉन्च किया है ?
ANSउत्तर.Whatsapp Chatbot
15. कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के Facebook ने भारत में कौनस फीचर लॉन्च किया है ?
उत्तर.Coronavirus information center
16. कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के लिए Google ने कौनसा नया वेबसाईट को शुरू किया है ?
उत्तर.Google.com/covid19
17. कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के लिए पंजाब ने कौनस एप लॉन्च किया है ?
उत्तर.Cova Punjab
18. सूक्ष्मदर्शी (Microscope) द्वारा देखने पर कोरोना वायरस की सरंचना किसके समान दिखाई देती है ?
उत्तर.Crown
19. इस वायरस का नाम कोरोना वायरस कैसे पड़ा ?
उत्तर.क्राउन जैसा स्ट्रक्चर होने के कारण
20. कोरोना वायरस किस बीमारी से संबंधित है
उत्तर.. SARS, MERS
21. पहली बार कोरोनावायरस की पहचान कब हुई थी ?
उत्तर.1960
22. कोरोनावायरस के मुख्य लक्षण क्या होते है ?
उत्तर. A. बुखार B. खांसी C. सांस लेने में तकलीफ
23. COVID-19 के लिए कौनसा वायरस जिम्मेदार है?
उत्तर. SARS-COV-2
24. कोरोना वायरस के नए वायरस को अस्थायी रूप से क्या नाम दिया गया था ?
उत्तर.. 2019-nCoV
25. “कोरोना वायरस” का नाम किस भाषा से उत्पन हुआ है ?
उत्तर.लेटिन