24 अप्रैल के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के घटनाक्रम एक पंक्ति में , क्लिक करे और पढ़े
• केंद्र सरकार ने कोविड- 19 महामारी के कारण सरकार के खजाने पर बढ़ते दबाव के चलते एक जनवरी 2020 से लेकर जिस तारीख के बीच दिए जाने वाले महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की किस्तों के भुगतान पर रोक लगाने का फैसला किया है- एक जुलाई 2021
• भारत वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स-2020 में जितने स्थान पर है-142
• हाल ही में जिस देश ने कोरोना महामारी और अमेरिका के साथ व्यापक तनाव के बीच अपने एक उपग्रह ‘नूर’ का प्रक्षेपण किया- ईरान
• वह राज्य जिसके एक महिला नवप्रर्वतक डी वासिनी बाई ने ‘क्रॉस-पॉलिनेशन’ के ज़रिये अत्यनधिक बाज़ार मूल्यम वाले फूल एंथुरियम की दस किस्मों को विकसित किया है- केरल
• विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस जिस दिन मनाया जाता है-23 अप्रैल
• राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस जिस दिन मनाया जाता है-24 अप्रैल
• हाल ही में जिस देश ने आर्कटिक क्षेत्र में रूसी और चीनी प्रभाव को कम करने के लिए ग्रीनलैंड को 92 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की- अमेरिका
• हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच राज्य में रिपोर्टिंग करने वाले सभी पत्रकारों को जितने लाख रुपये का बीमा देगी-10 लाख रुपये
• फिच रेटिंग्स ने कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू किए गए लॉकडाउन का हवाला देते हुए 2020-21 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-0.8 प्रतिशत
• चीन ने हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के लिये जितने करोड़ डॉलर के अतिरिक्त अनुदान की घोषणा की- तीन करोड़ डॉलर