करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति
• हाल ही में जिस देश ने भारत, बांग्लादेश और मालदीव से आने वाले पर्यटकों पर ‘सतत विकास टैक्स’ लगाने की घोषणा की है- भूटान
• वह दक्षिण एशियाई देश जिसने ‘क्लासिक स्वाइन फीवर’ को नियंत्रित करने के लिए नया टीका विकसित किया है- भारत
• हाल ही में जिस अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को एशिया-प्रशांत क्षेत्र का सेंट्रल बैंकर ऑफ़ द इयर-2020 चुना है- द बैंकर
• विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2040 तक निम्न तथा मध्यम आय वर्गीय देशों में कैंसर के मामलों में जितना प्रतिशत वृद्धि हो सकती है-81 प्रतिशत
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने बाल श्रम और मानव तस्करी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु मुक्ति कारवाँ (Mukti Caravan) अभियान को शुरू किया है- राजस्थान
• केंद्र सरकार 2020-21 के बजट में हरित ऊर्जा उपकरणों के आयात पर जितने प्रतिशत शुल्क लगाया है-20 प्रतिशत
• विश्व कैंसर दिवस जिस दिन मनाया जाता है-04 फरवरी
• भारत और बांग्लादेश के मध्य 03 फरवरी 2020 से जिस नाम से संयुक्त सैन्य अभ्यास आरंभ हुआ है- संप्रीति-IX
• वह संस्थान जिसने हाल ही में ‘युवा विज्ञानी कार्यक्रम’ (युविका) के दूसरे सत्र का आरंभ किया है- ISRO
• कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि के बाद भारत के जिस राज्य द्वारा ‘राजकीय आपदा’ की घोषणा की गई है- केरल
• हाल ही में जिस देश में 80 ट्रिलियन घनफुट प्राकृतिक गैस का विशाल भंडार मिला है- यूएई
• हाल ही में केंद्र सरकार ने नगालैंड में भारत,अमेरिका और जिस देश के शोधकर्त्ताओं द्वारा चमगादड़ और मनुष्यों पर किये गए इबोला जैसे घातक वायरस संबंधी एंटीबॉडीज़ के प्रसार से संबंधित शोध की जाँच के आदेश दिये हैं- चीन
• हाल ही में जिस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट 2020 में पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता- नोवाक जोकोविच
• वरिष्ठ राजनयिक गोपाल बागले को हाल ही में जिस देश में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया- श्रीलंका
• कोल इंडिया लिमिटेड का चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया- प्रमोद अग्रवाल
• हाल ही में अनुभवी राजनयिक अजय बिसारिया को जिस देश में भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया- कनाडा
• विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetland Day) जिस दिन मनाया जाता है-02 फरवरी
• हाल ही में भारतीय अर्थव्यवस्था को जिस इंडेक्स के आधार पर मापने की मांग की गई है- मिज़री इंडेक्स
• वह राज्य सरकार जिसने वर्चुअल पुलिस स्टेशन (Virtual Police Station) की शुरुआत की है- ओडिशा
• केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, गंगा की सहायक नदियों के ऊपरी बहाव क्षेत्रों में स्थित 11 जल विद्युत परियोजनाओं में से जितने जल विद्युत परियोजनाएँ पारिस्थितिक प्रवाह संबंधी मानदंडों का उल्लंघन कर रही हैं-4
• सरकार ने केंद्रीय बजट 2020-21 में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) का बजट 540 करोड़ रुपये से बढ़ाकर करीब जितने करोड़ रुपये कर दिया है-600 करोड़ रुपये
• हाल ही में जिस देश ने टिड्डियों की वजह से देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है- पाकिस्तान
• वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2024 तक देश में जितने नए एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की है-100
• हाल ही में जिस देश को राष्ट्रमंडल (Commonwealth) में आधिकारिक रूप से फिर से शामिल कर लिया गया- मालदीव
• प्रसिद्ध लेखक और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित जसवंत सिंह कंवल का हाल ही में निधन हो गया. वे जिस भाषा के लेखक थे- पंजाबी