करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 12 फरवरी 2020
• विश्व भर में जिस दिन अंतर्राष्ट्रीय दलहन दिवस मनाया गया-10 फरवरी
• जिसे हाल ही में FIH द्वारा 2019 की सर्वश्रेष्ठ उदीयमान महिला खिलाड़ी चुना गया- लालरेम्सियामी
• RBI की मौद्रिक नीति समिति ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिये अपनी अंतिम द्विमासिक नीति समीक्षा बैठक में रेपो दर को जितने प्रतिशत पर ही बनाए रखने का निर्णय लिया है-5.15 प्रतिशत
• पहली बार जिस पहली नॉन-इंग्लिश फिल्म को ऑस्कर 2020 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला- पैरासाइट
• हाल ही में जिस राज्य द्वारा पेश किये गये बजट में यह घोषणा की गई कि तीन महीने में 75 यूनिट तक बिजली खपत करने वालों को मुफ्त बिजली दी जाएगी- पश्चिम बंगाल
• सूर्य के ध्रुवों की सबसे पहली तस्वीरें लेने के लिए 'सोलर ऑर्बिटर' अंतरिक्षयान जिस देश से लॉन्च हो गया है- अमेरिका
• हाल ही में जिस राज्य ने ‘मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि’ योजना लांच की है- हरियाणा
• वह दिग्गज क्यू खिलाड़ी जिसने विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी को फाइनल में 6-2 से हराकर राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियनशिप जीत ली- आदित्य मेहता
• हाल ही में जिस राज्य सरकार द्वारा सीएफएल और फिलामेंट बल्ब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई है- केरल
• भारत और इंग्लैंड के बीच जिस नाम से 13 फरवरी 2020 से संयुक्त युद्धाभ्यास आरंभ किया जायेगा- अजेय वारियर