करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 15 जनवरी 2020

Current Affairs 15 -1- 2020



◆भारत के स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी को किस संगठन के 8 अजूबों में शामिल किया गया है?
➡️शंघाई सहयोग संगठन (Sco)

नोट■एससीओ के आठ आश्चर्य हैं:
भारत - एकता की प्रतिमा।
कजाखस्तान - तमगाली का पुरातात्विक परिदृश्य।
चीन - द डेमिंग शाही महल परिसर।
किर्गिज़स्तान - लेक इस्किस्क-कुल।
पाकिस्तान - लाहौर में महान मुगलों की विरासत।
रूस - गोल्डन रिंग शहर।
ताजिकिस्तान - द पैलेस ऑफ नॉरूज़।
उज्बेकिस्तान - पोई कलोन परिसर।

◆17 जनवरी, 2020 को भारत के GSAT-30 उपग्रह को कहाँ से लांच किया जायेगा?
➡️फ्रेंच गुयाना

◆भारत के GSAT-30 उपग्रह को किस रॉकेट से लांच किया जाएगा?
➡️ (एरियान 5)

◆प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में किस पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर ‘डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट’ किया?
➡️ कलकत्ता पोर्ट ट्रस्ट

◆होर्मुज पीस इनिशिएटिव की बैठक हाल ही में कहाँ आयोजित की गई ?
➡️ईरान में

◆रायसीना डायलॉग का पांचवा संस्करण कहाँ आयोजित किया जा रहा है ।
➡️नई दिल्ली में

◆हाल ही में सुर्खियां में रहा शॉपर क्या है?
➡️ट्रोजन मलवेर
@Gk_tricks
 ✅करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 15 जनवरी 2020

• भारतीय सेना ने 1965 और जिस साल की लड़ाई में हिस्सा ले चुके बुजुर्ग सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों को स्वतंत्रता सेनानियों की तरह विशेष पेंशन देने का प्रस्ताव किया है-1971

• इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (Economist Intelligence Unit) की रैंकिंग के अनुसार, जिस राज्य का शहर मलप्पुरम, विश्व के सबसे तेज़ी से बढ़ते शहरी क्षेत्र में से एक हैं- केरल

• राष्ट्रीय जल नीति ड्राफ्ट समिति का चेयरमैन जिसे नियुक्त किया गया है- डॉ. मिहिर शाह

• जिस लेफ्टिनेंट जनरल को एक बार फिर भारत का महासर्वेक्षक नियुक्त किया गया है- गिरीश कुमार 

• भारत के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को शंघाई सहयोग संगठन के जितने अजूबों में शामिल किया गया है-08

• भारतीय सेना दिवस जिस दिन मनाया जाता है-15 जनवरी

• जिसे हाल ही में रिज़र्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है- माइकल देवव्रत पात्रा

• केंद्र सरकार द्वारा तैयार किये गये दुर्लभ रोग नीति मसौदे के अनुसार सरकार दुर्लभ बीमारियों के इलाज हेतु जरूरतमंद लोगों को जितने रुपये की सहायता राशि देगी-15 लाख रुपये

• हाल ही में आईसीसी द्वारा जिसे वर्ष 2019 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है- बेन स्टोक्स

• जिसे हाल ही में CRPF का नया महानिदेशक चयनित किया गया है- एपी माहेश्वरी