वाक्यांश के लिए एक शब्द' या 'अनेक शब्दों के लिए एक शब्द'

वाक्यांश के लिए एक शब्द' या 'अनेक शब्दों के लिए एक शब्द'


विगत प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए 'वाक्यांश के लिए एक शब्द' या 'अनेक शब्दों के लिए एक शब्द'

० पृथ्वी ओर आकाश के बीच का स्थल - अन्तरिक्ष
० जो आगे की सोचता हो - अग्रसोची
० जो कभी नहीं मरता - अभमर्त्य
० जो दिखायी न पड़े - अदृश्य
० जो इन्द्रियों द्वारा न जाना जा सके - अगोचर, अतीन्द्रिय
० जो सबके अन्तःकरण की बात जानने वाला हो - अन्तर्यामी
० जो खाया न जा सके - अखाद्य
० जिसके टुकडे न हो सके - अखण्ड
० जो मानव के योग्य न हो - अमानवीय, अमानुषिक
० जिसका अन्त न हो - अनन्त
० जिसके समान कोई दूसरा न हो - अद्वितीय
० जिसकी उपमा न हो - अनुपम, अनुपमा
० जिसकी आशा न की गयी हो - अप्रत्याशित
० अनुकरण करने-योग्य - अनुकरणीय
० अनुसरण करने-योग्य - अनुसरणीय
०अवसर के अनुरूप बदल जानेवाला - अवसरवादी
० बिना वेतन काम करनेवाला - अवैतनिक
० जिसके आने की कोई तिथि न हो - अतिथि
० जो कुछ नहीं जानता हो - अज्ञानी
०जो किसी पर अभियोग लगाये - अभियोगी
० जिसका कभी अन्त न होने वाला हो - अविनाशी
० जिस स्त्री के पुत्र ओर पति न हो - अवीरा
० जो अवश्य होने वाला हो - अवश्यम्भावी
० सूर्योदय से पूर्व का समय - अरुणोदय
० अधिक बढ़ा-चढ़ा कर कहना - अतिशयोक्ति
० अन्य भाषा में परिणति - अनुवाद, रूपान्तरण
० आश्रय देने वाला - आश्रयदाता
० जाँघों/घुटनों तक भुजाओं वाला - अजानुबाह
० जिसकी परिभाषा देना असम्भव हो - अपरिभाषित
० जो पीछे चलता हो - अनुयायी अनुचर
० जिसका शत्रु न जन्मा हो - अजाततशत्रु
० जिसके पास कुछ न हो - अकिंचन
० जो अभी तक न आया हो - अनागत
० जो वस्तु दूसरे के यहाँ रखी हो - अमानत, धरोहर
० जिसे बुलाया न गया हो - अनाहृत
० जिस पर अभियोग लगाया गया हो - अभियुक्त
० जो ईश्वर को मानता हो - आस्तिक
० अपने जीवन का स्वलिखित इतिहास - आत्मकथा
० आशा से अधिक _ आजातीत
०आदि से अन्त तक - आद्यान्त
० आकाश में उड़नेवाला _ आकाशचारी
० जो अपनी हत्या आप करे - आत्मघाती
० सिर से पैर तक - आपादमस्तक
० इन्द्रियों से परे - इन्द्रियातीत
० जो सब कुछ उदारता से देना जानता हे - उदारमना
० जो ऊपर कहा गया हो - उपर्युक्त
० किसी के बाद उसका स्थान लेनेवाला - उत्तराधिकारी
० उपहास के योग्य - उपहासास्पद

० अरुणोदय से पूर्व का समय -उषाकाल, ब्राह्ममुहूर्त्त
० जिसका चित्त एक ही विषय में लगा हो - एकाग्रचित्त
० जो निजी पुत्र हो (एक माँ के पेट से उत्पन्न) - औरस
० जो कल्पना से परे हो - कल्पनातीत
० जो कम खर्च करनेवाला हो - कंजूस, मितव्ययी
० अच्छे कुल में जन्म लेनेवाला - कुलीन
० इच्छानुसार रूप धारण करनेवाला - कामरूप
० भय-शोकादि के कारण कर्त्तव्य-ज्ञान से रहित - किड्जर्त्तव्यविमूढ़
० जो पहाड़ को धारण करता हो - गिरिधारी
० जो बात छिपायी जाए - गोपनीय
० जो घृणा के योग्य हो - घृणित
० जो सदा से चला आ रहा हो - चिरन्तन, शाश्वत्‌
० जिसके चार पद (पेर) हों - चौपाया
० जल-थल, दोनों जगह रहनेवाला - जलभूमिया ( उभयचर )
० जो इन्द्रियों को वश में कर ले - जितेन्द्रिय
० जीने की प्रबल इच्छा - जिजीविषा
० गोद लिया हुआ पुत्र - दत्तक
० जंगल की आग - दावानल
० जो ईश्वर को न मानता हो - नास्तिक
० जो आमिष (मांस) न खाता हो - निरामिष
० जो कामनारहित हो - निष्काम
० जिसका कोई आधार न हो - निराधार
० देश से बाहर माल भेजना - निर्यात
० शासकीय अधिकारियों का शासन - नौकरशाही, लालफीताशाही
० ग्रन्थ के बचे हुए अंश जो प्राय: अन्त में जोडे जाते हें - परिशिष्ट
० जो दूसरों का भला करता हो - परोपकारी
० जिसका जन्म पृथ्वी से हुआ हो - पार्थिव
०  जिसकी पूजा की जा सके - पूज्य, पूजनीय
० उपकार के बदले किया गया कार्य - प्रत्युपकार
० जिससे पापों का नाश हो - प्रायश्चित
० इतिहास के युग से पूर्व का - प्रागैतिहासिक
० जो देखने में प्रिय लगे - प्रियदर्शी
० दोपहर के पहले का समय - पूर्वाह्न
० जो केवल फल खाकर रहता हो - फलाहारी
० जो एक से अधिक भाषाएँ जानता हो - बहुभाषी
० जो व्यक्ति भाग्य पर विश्वास करे - भाग्यवादी
० दोपहर का समय - मध्याह्न
० मनपसंद  अथवा नामांकित - मनोनीत
० जो मृत्यु के समीप हो - मरणासन्न
० जो अपने मार्ग से भटक गया हो - मार्गभ्रमित
० जो मांस खाता हो - मांसाहारी
० जो मृत्यु को जीत ले - मृत्युंजय
० जिसे मोक्ष प्राप्त करने की इच्छा हो - मुमुक्ष
० मरने की इच्छा रखनेवाला - मुमूर्ष
० अपनी शक्ति-भर - यथाशक्ति
० जो युद्ध में स्थिर रहता हो - युधिष्ठिर
० जहाँ नाटक खेला जाता हे - रंगमंच
० जो लोहे की तरह बलिष्ठ हो - लौहपुरुष
० जो बात वर्णन के बाहर हो - वर्णनातीत
० जो बहुत अधिक बोलता हो - वाचाल
० जिस स्त्री का पति जीवित न हो - विधवा
० जिस पुरुष की पत्नी मर चुकी हो - विधुर
० जो व्याकरण को अच्छी तरह जाननेवाला हो - वैयाकरण
० जो शक्तिशाली हो - शक्तिमान्‌
० जिसे शब्दों में नहीं कहा जा सकता - शब्दातीत
० जिसके सिर पर चन्द्रमा हो - शशिधर
० जहाँ नदियाँ मिलती हों - संगम
० अच्छे आचरण करनेवाला - सदाचारी
० जो सबको एक-सा देखता हो - समदर्शी
० जो सब कुछ जानता हो - सर्वज्ञ
० जिसे अक्षर-ज्ञान हो (जो लिखना-पढना जानता हो) - साक्षर
० उच्चवर्गीय शासन - सामन्तशाही
० जिसकी सीमा न हो -_ सीमातीत
० जिसकी ग्रीवा (गरदन) सुन्दर हो - सुग्रीव
० अच्छी आँखोंवाली स्त्री - सुनयना
० स्त्री के वश में रहनेवाला - स्त्रेण
० जो अपने से उत्पन्न हो - स्वयंभू
० मिठाई बनाकर बेचनेवाला व्यक्ति - हलवाई
० जो क्षमा पाने-योग्य हे - क्षम्य
० जो शीघ्र नष्ट होनेवाला हो - क्षणभंगुर
० जहाँ पृथ्वी और आकाश मिलते दिखायी पड़ें - क्षितिज
० जो तीनों लोकों का स्वामी हो - बत्रिलोकीनाथ