विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम

विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम


❍ हर्मिट किंगडम - कोरिया

❍ लैंड ऑफ मॉर्निंग काम - कोरिया

❍ लैंड ऑफ द गोल्डेन फ्लीस - ऑस्ट्रेलिया

❍ लैंड ऑफ कंगारू - ऑस्ट्रेलिया

❍ लैंड ऑफ गोल्डेन वूल - ऑस्ट्रेलिया

❍ लैंड ऑफ थाउजेंड लेक्स - फिनलैंड

❍ लैंड ऑफ मिडनाइट सन - नार्वे

❍ भूमध्य सागर का द्वार - जिब्राल्टर

❍ होली लैंड - जेरूसलम (इजराइल)

❍ ग्रेनाइट सिटी - एवरडीन (स्कॉटलैंड)

❍ एम्राल्ड द्वीप - आयरलैंड

❍ नील नदी की देन - मिस्र

❍ एम्पायर सिटी - न्यूयॉर्क

❍ क्वीन ऑफ एड्रियाटिक - वेनिस (इटली)

❍ पूर्व का वेनिस/ अरब की रानी - कोच्ची (भारत)

❍ प्लेग्राउंड ऑफ यूरोप - स्विट्जरलैंड

❍ सूर्योदय का देश - जापान

❍ लौंड ऑफ थंडरबोल्ट - भूटान

❍ सफेद हाथियों का देश - थाईलैंड

❍ सात पहाड़ियों का नगर - रोम

❍ पोप का शहर - रोम

❍ प्राचीन विश्व की साम्रज्ञी - रोम

❍ पश्चिम का बेबीलोन - रोम

❍ ईटरनल सिटी (होली सिटी) - रोम

❍ एंटीलीज का मोती - क्यूबा

❍ शुगर बाऊल ऑफ द वर्ल्ड - क्यूबा

❍ गगनचुंबी इमारतों का नगर - न्यूयॉर्क

❍ पर्ल ऑफ दी आरियंट - सिंगापुर

❍ चीन का शोक - ह्वांगहो नदी (पीली नदी)

❍ निरंतर बहने वाले झरनों का शहर - क्विटो (इक्वेडोर)

❍ लैंड ऑफ दी थाउजैंड ऐलीफैंट्स - लाओस

❍ लिली का देश - कनाडा

❍ नेवर-नेवर लैंड - प्रेयरीज ऑफ नार्थ

❍ हैरिंग पोंड - एटलांटिक महासागर

❍ संसार की छत - पामीर का पठार

❍ वेनिस ऑफ दी वर्ल्ड - स्टॉकहोम (स्वीडन)

❍ गोरों की क्रब - गिनी तट (द. अफ्रीका)

❍ लैंड ऑफ कक्स - स्कॉटलैंड

❍ कॉकपिट ऑफ यूरोप - बेल्जियम

❍ सिटी ऑफ गोल्डेन गेट - सेन फ्रांसिस्को (यूएसए)

❍ दक्षिण का ब्रिटेन - न्यूजीलैंड

❍ अंध महाद्वीप - अफ्रीका

❍ स्वर्णिम पैगोडा का देश - म्यांमार

❍ संसार का रोटी भंडार - प्रेयरीज ऑफ नार्थ अमेरिका

❍ संसार का निर्जनतम द्वीप - त्रिस्तान डी कुन्हा

❍ सात टापुओं का नगर - मुंबई (भारत)

❍ पूर्व का मैनचेस्टर - ओसाका (जापान)

❍ फॉरबिडन सिटी - ल्हासा (तिब्बत)

❍ इंग्लैंड का बगीचा - केंट

❍ भारत का बगीचा - बंगलौर (भारत)

❍ मोतियों का द्वीप - बहरीन

❍ यूरोप के बारूद का पीपा - बाल्कन

❍ लैंड ऑफ सैटिंग सन - ब्रिटेन

❍ श्वेत नहर - बेलग्रेड (यूगोस्लाविया)

❍ भारत का मसालों का बगीचा - केरल

❍ विश्व की जन्नत - पेरिस

❍ एशिया का पेरिस - थाईलैंड

❍ आइलैंड ऑफ क्लोब्ज - जंजीवार (तंजानिया)

❍ गार्डन प्रोविन्स ऑफ साउथ अफ्रीका - नेटाल

❍ पिलर्स ऑफ हरक्युलिस - स्ट्रेट्स ऑफ जिब्राल्टर

❍ पवन चक्कियों की भूमि - नीदरलैंड

❍ हिंद महासागर का मोती /पूर्व का मोती - श्रीलंका

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

● भूमध्य रेखा के उत्तर या दक्षिण में किसी स्थान पर दी गई कोणीय दूरी क्या कहलाती है— अक्षांश

● ‘ट्रॉपिक ऑफ कैंसर’ क्या है— 23 1/2° उत्तरी अंक्षाश रेखा

● धरातल पर 1° अक्षांश की दूरी कितने किमी के तुल्य होती है— 111 किमी

● भूमध्य रेखा के अतिरिक्त कौन-सी अक्षांश रेखा पृथ्वी को दो बराबर अक्षांश वृत कहाँ से होकर जाती है— मालागासी

● वह काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी को दो भागों में बाँटती है, क्या कहलाती है— भूमध्य रेखा

● 66 1/2° दक्षिणी अक्षांश वृत कहाँ से होकर जाती है— मालागासी

● वह काल्पनिक रेखा जो भूमध्य रेखा को समकोण पर काटती हे, क्या कहलाती है— देशांतर

● दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी को किस नाम से जाना जाता है— गोरे 

● एक देशांतर से दूसरे देशांतर के बीच कितना समयांतराल होता है— 4 मिनट

● किस अक्षांश रेखा पर रात व दिन समान होते हैं— भूमध्य रेखा पर

● 1° देशांतर की सबसे अधिक दूरी कहाँ होती है— विषुवत रेखा पर

● कुल अक्षांशों की संख्या कितनी है— 180 

● कुल देशांतरों की संख्या कितनी है— 360

● विषुवत रेखा के समानांतर कल्पित रेखाओं को क्या कहते हैं— अक्षांश रेखा

● पृथ्वी के उत्तरी व दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है— देशांतर रेखा

● प्रधान मध्यान्ह रेखा किस स्थान से होकर गुजरती है— ग्रीनविच 

● ग्रीनविच रेखा क्या है— 0° देशांतर 

● पृथ्वी 1 घंटे में कितने देशांतर घूम लेती है— 15°

● दक्षिणी ध्रुव का अक्षांश क्या है— 90°

● दो स्थानों के देशांतर में 1° का अन्तर होने पर उनके समय में कितना अन्तर होगा— 4 मिनट

● विश्व का कौन-सा नगर भूमध्य रेखा के सबसे निकट है— सिंगापुर

● देशांतर रेखाएँ किस दिशा में किस दिशा में खींची जाती है— उत्तर दिशा से दक्षिण दिशा में

● भूमध्य रेखा की ओर जाने पर दशांतरों के बीच की दूरी पर क्या प्रभाव पड़ता है— बीच की दूरी बढ़ती है।

● भूमध्य रेखा से ऊपर 0° से 90° क्या कहलाता है— उत्तरी गोलार्द्ध

● भूमध्य रेखा से नीचे 0° से 90° क्या कहलाता है— दक्षिणी गोलार्द्ध