बौद्ध धर्म से जुड़े महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी तथ्य व प्रश्नोत्तरी

बौद्ध धर्म से जुड़े महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी तथ्य व प्रश्नोत्तरी

GK Questions about Bauddh Dharm

1. गौतम बुद्ध का जन्‍म कब और कहाँ हुआ था – 563 ई. पू., लुम्बिनी में
2. वह आद्यतम बौद्ध साहित्‍य जो बुद्ध के विभिन्‍न जन्‍मों की कथाओं के विषय में है, क्‍या है – जातक
3. ‘त्रिपिटक’ धर्म ग्रन्‍थ है – बौद्धों का
4. बुद्ध ने किस स्‍थान पर महापरिनिर्वाण (मृत्‍यु) प्राप्‍त किया था – कुशीनगर में
5. भारत में सबसे प्राचीन विहार है – नालंदा
6. बुद्ध की मृत्‍यु के बाद प्रथम बौद्ध संगीति की अध्‍यक्षता किसने की – महाकस्‍सप
7. नागार्जुन कौन थे – बौद्ध दार्शनिक
8. किस नगर में प्रथम बौद्ध संगीति/सभा आयोजित की गई थी – राजगृह
9. आष्टांगिक मार्ग की संकल्‍पना, अंग है – धर्मचक्रप्रवर्तन सुत के विषयवस्‍तु का
10. ‘मिलिंदपण्‍हो’ राजा मिलिंद और किस बौद्ध भिक्षु के मध्‍य संवाद के रूप में है – नागसेन
11. महायान बौद्ध धर्म में बोधिसत्‍व अवलोकितेश्‍वर को और किस अन्‍य नाम से जानते हैं – पद्यपाणि
12. बौद्ध धर्म तथा जैन धर्म दोनों ही विश्‍वास करते हैं कि – कर्म तथा पुनर्जन्‍म के सिद्धान्‍त सही हैं
13. कनिष्‍क के शासनकाल में चतुर्थ बौद्ध संगीत/सभा किस नगर में आयोजित की गई थी – कुण्‍डलवन, कश्‍मीर
14. तृतीय बौद्ध संगीति कहाँ आयोजित हुई – पाटलिपुत्र में
15. गौतम बुद्ध का गुरू कौन था – आलार कलाम
16. बुद्ध में वैराग्‍य भावना किन 4 दृश्‍यों के कारण बलवती हुई – बूढ़ा, रोगी, लाश, संन्‍यासी
17. बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश कहाँ दिए – श्रावस्‍ती
18. बौद्ध शिक्षा का केन्‍द्र था – विक्रमशिला
19. भारत में सबसे बड़ा बौद्ध स्‍तूप कहाँ स्थित है – सांची
20. किस शासक ने बौद्धों के लिए विख्‍यात विक्रमशिला विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना की थी – धर्मपाल
21. किसके द्वारा तृतीय बौद्ध संगीति को संरक्षण प्रदान किया गया था – अशोक
22. बौद्ध ग्रंथ ‘पिटको’ की रचना किस भाषा में की गई थी – पालि
23. कश्‍मीर में कनिष्‍क के शासनकाल में जो बौद्ध संगीति आयोजित हुई थी उसकी अध्‍यक्षता किसने की थी – वसुमित्र
24. मठ, मन्दिर और स्‍तूप किस धर्म से सम्‍बन्धित हैं – बौद्ध धर्म
25. बौद्ध धर्म एवं जैन धर्म दोनों के उपदेश किसके शासनकाल में दिए गए थे – बिम्बिसार
26. गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहाँ दिया था – सारनाथ
27. बौद्ध धर्म ग्रहण करने वाली पहली महिला कौन थी – महाप्रजापति गौतमी
28. बोधगया स्थित है – बिहार में
29. ‘जातक’ किसका ग्रन्‍थ है – बौद्ध धर्म का
30. सिद्धार्थ (बुद्ध) को ज्ञान प्राप्ति कहाँ हुई थी – बोधगया में
31. सारनाथ में बुद्ध का प्रथम प्रवचन कहलाता है – धर्मचक्रप्रवर्तन
32. बौद्ध धर्म ने समाज के किन वर्गों पर महत्‍वपूर्ण प्रभाव डाला – महिला और शूद्र
33. बुद्ध के गृह त्‍याग का प्रतीक है – घोड़ा
34. गौतम बुद्ध द्वारा भिक्षुणी संघ की स्‍थापना कहाँ की गयी थी – कपिलवस्‍तु में
35. सर्वप्रथम शून्‍यवाद (शून्‍यवाद का सिद्धान्‍त) का प्रतिपादन करने वाले बौद्ध दार्शनिक का नाम है – नागार्जुन
36. किस शासक के शासनकाल में नेपाल में बौद्ध धर्म का गमन हुआ था – अशोक
37. सांची क्‍यों विख्‍यात है – सबसे बड़ा बौद्ध स्‍तूप
38. किस भाषा का ज्‍यादा प्रयोग बौद्धवाद के प्रचार के लिए किया गया है – पालि
39. किसे ‘एशिया की रोशनी’ (The Light of Asia) कहा जाता है – गौतम बुद्ध को