ज्वालामुखी से जुडी महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी प्रश्नोत्तरी
GK Questions About Volcano1. डाइक किसे कहते हैं – ज्वालामुखी निर्मित आन्तरिक स्थलाकृति को
2. काल्डेरा किससे संबंधित है – ज्वालामुखी से
3. ऐसा महाद्वीप जहाँ एक भी ज्वालामुखी नहीं है – ऑस्ट्रेलिया
4. अग्नि वलय (Circle of Fire) क्या है – प्रशान्त परिमेखला
5. लैकोलिथ किससे सम्बन्धित है – ज्वालामुखी से
6. ‘पेले अश्रु’ (Pale’s Tear) की उत्पत्ति कब होती है – ज्वालामुखी उद्गार के समय
7. ज्वालामुखी में जलवाष्प के अलावा कौन-कौन सी मुख्य गैसें पाईं जाती हैं – कार्बन डाइआक्साइड, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन
8. विश्व के अधिकांश सक्रिय ज्वालामुखी कहाँ पाए जाते हैं – नवीन मोड़दार पर्वतीय क्षेत्रों में
9. प्रशान्त महासागर चारों ओर मौजूद ज्वालामुखी की पेटी को क्या कहते hain – अग्नि श्रृंखला
10. जो ज्वालामुखी लम्बे समय तक शान्त रहकर अचानक विस्फोट करते हैं क्या कहलाते हैं – सुसुप्त ज्वालामुखी
11. ‘प्रकृति का सुरक्षा वाल्व’ किसे कहते हैं – ज्वालामुखी
12. ज्वालामुखी में अक्सर क्या उद्गार होती रहती है – जाग्रत ज्वालामुखी
13. क्रेटर तथा काल्डोरा स्थालाकृतियाँ सम्बन्धित हैं – ज्वालामुखी क्रिया
14. ‘कोटोपैक्सी’ स्थित है – इक्वाडोर में
15. सर्वाधिक ज्वालामुखी की सक्रियता पायी जाती है – जापान में
16. विश्व का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है – किलायू
17. ज्वालाखण्डाश्मी (Pyroclastics)किसे कहते हैं – तप्त शैल के टुकडे और लावा
18. पेले के बाल ( Pale’s hair) का सम्बन्ध कैसे ज्वालामुखी से है – हवाई तुल्य
19. क्रेटर (ज्वालामुखी छिद्र) मुख्यत: किस प्रकार की आकृति वाले होते हैं – शंक्वाकार
20. ज्वालामुखी उद्भेदन के समय कौन-सी गैस नहीं निकलती है – ऑक्सीजन
21. संसार का सर्वाधिक ऊँचा सक्रिय ज्वालामुखी कौन-सा है – कोटोपैक्सी
22. पृथ्वी की सतह के नीचे द्रवीभूत शैल को क्या कहते हैं – मैग्मा
23. विश्व का सबसे उुँचा ज्वालामुखी पर्वत कोटोपैक्सी कहाँ स्थित है – इक्वेडोर
24. स्ट्राम्बोली (Strambili) ज्वालामुखी का क्या प्रकार है – जाग्रत ज्वालामुखी
25. किस देश में मृत ज्वालामुखी किलिमंजारों स्थित है – तंजानिया
26. किस देश में फ्यूजीयामा का ज्वालामुखी पर्वत स्थित है – जापान
27. भूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ (Light House of the Mediteraanean sea) कहे जाने वाले ज्वालामुखी का क्या नाम है – स्ट्राम्बोली
28. फौसा मैग्ना क्या है – ज्वालामुखी29. एयर बस नाम का ज्वालामुखी कहाँ स्थित है – अंटार्कटिका महाद्वीप30. किस द्वीप पर माउण्ट एटना ज्वालामुखी स्थित है – सिसली
31. किस देश में विसुवियस ज्वालामुखी स्थित है – इटली
32. मौनालोआ किस प्रकार के ज्वालामुखी का उदाहरण है – प्रसुप्त ज्वालामुखी