कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर


प्रश्‍न 1- फायरवाल का मुख्‍य काम है।
उत्‍तर - मॉनीटरिंग ।
प्रश्‍न 2- ऑपरेटिंग सिस्‍टम हार्डवेयर और उपभोक्‍ता के बीच किसका काम करता है।
उत्‍तर - इंटफेस का ।

प्रश्‍न 3- ऑपरेटिंग सिस्‍टम का प्राथमिक कार्य क्‍या है।
उत्‍तर - कम्‍प्‍यूटर को सहज इस्‍तेमाल लायक बनाना और हार्डवेयर का दक्षतापूर्ण उपयोग ।

प्रश्‍न 4- जब कम्‍प्‍यूटर की मेन मेमोरी मेंएक से अधिक प्रोग्राम चलते है। तब इस क्रिया को कहते है।
उत्‍तर - मल्‍टी प्रोग्रामिंग ।

प्रश्‍न 5- टास्‍क क्‍या है।
उत्‍तर - प्रोग्राम की चलती हुई स्थिति (रनिंग स्‍टेट ऑफ प्रोग्राम) ।

प्रश्‍न 6- लैंग्‍वेज में लिखा जाने वाला प्रथम ऑपरेटिंग सिस्‍टम कौन सा था।
उत्‍तर - यूनिक्‍स ।

प्रश्‍न 7- ग्राफिकल यूजर इंटरफेस का प्रारंभ किसने किया था।
उत्‍तर - जेरोक्‍स कारपोरेशन ने ।

प्रश्‍न 8- विण्‍डोज 3.0 संस्‍करण कब जारी किया गया था।
उत्‍तर - 1990 में ।

प्रश्‍न 9- साफ्टवेयर में कमांड और आप्‍शन की सूची होती है।
उत्‍तर - टूल बार में ।

प्रश्‍न 10- विण्‍डोज में डिलीट की गई फाइलें चली जाती है।
उत्‍तर - रीसाइकिल बिन में ।

प्रश्‍न 11- URL क्या है ।
उत्‍तर - वर्ल्ड वाइड वेब पर डाक्युमेंट या पेज का एड्रेस ।

प्रश्‍न 12- कम्यूटर विज्ञान मे पीएचडी करने वाले प्रथम भारतीय कौन है।
उत्‍तर - डॉं राजरेड्डी !

प्रश्‍न 13- भारत मे इंटरनेट की शुरूआत कब हुई ।
उत्‍तर - 15 अगस्त 1995 में ।

प्रश्‍न 14- भारत मे सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टयरी उपलब्ध कराई है।
उत्‍तर - सिक्किम ने ।

प्रश्‍न 15- चुम्बिकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है।
उत्‍तर - आयरन ऑक्साइड !

प्रश्‍न 16- कम्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें नापते है।
उत्‍तर - बिट में ।

प्रश्‍न 17- स्टोरेज माध्याम की क्षमता की इकाई है।
उत्‍तर - बाइट ।

प्रश्‍न 18- वह कौन सा डिवाइस है जो दो या दो से अधिक नेटवर्को को जोडता है ।
उत्‍तर - गेटवे ।

प्रश्‍न 19- CD-ROM किस का उदहारण है।
उत्‍तर - इनपुट डिवाइस का ।

प्रश्‍न 20- जब कम्यूटर को दिये गये अनुदेशो पर कार्य करता है तो उसे कहॉ जाता है
उत्‍तर - प्रोसेसिंग ।

प्रश्‍न 21- w.w.w प्रोटोकॉल का उपयोग करता है।
उत्‍तर - HTTP !

प्रश्‍न 22- कोई वेबसाइट एक्‍सेस करने पर सबसे पहले जो पेज या मेन पेज दिखाई पड़ता है उसे क्‍या कहते है।
उत्‍तर - Home Page !

प्रश्‍न 23- कंम्‍यूटर को इंटरनेट में जोडने में मदद करता है।
उत्‍तर - ब्राउजर ।

प्रश्‍न 24- org डोमेन का संबंध किस से है।
उत्‍तर - संगठन से ।

प्रश्‍न 25- मोडेम का पूरा नाम क्‍या है।
उत्‍तर - मोडूलेटर डिमोडूलेटर ।

प्रश्‍न 26- ई - मेल का पूरा नाम क्‍या है।
उत्‍तर - इलेक्‍ट्रॉनिक मेल ।

प्रश्‍न 27- इंटरनेट का पूरा नाम क्‍या है।
उत्‍तर - इंटरनेशनल नेटवर्क ।

प्रश्‍न 28- सूचना राजपथ किसे कहते है।
उत्‍तर - इंटरनेट को ।

प्रश्‍न 29- ई - मेल के जन्‍मदाता किसे माना जाता है।
उत्‍तर - रे टामलिंसन ।

प्रश्‍न 30- W.W.W के आविष्‍कारक है।
उत्‍तर - टिमबर्नर्स ली ।

प्रश्‍न 31- इंटरनेट का स्‍टांडर्ड प्रोटोकॉल है।
उत्‍तर - TCP/IP !

प्रश्‍न 32- सबसे लोक प्रिय इंटरनेट गतिविधि है।
उत्‍तर - संप्रेषण ।

प्रश्‍न 33- मोशन पिक्‍चर क्लिपों को बदलने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर प्रयोग किया जाता है।
उत्‍तर - वीडियो एडिटिंग ।

प्रश्‍न 34- MS Office 2000 को किस कंपनी ने बनाया ।
उत्‍तर - माइक्रोसॉफ्ट ।

प्रश्‍न 35- विण्‍डोज सॉफ्टवेयर का निर्माण किया गया ।
उत्‍तर - IBM द्वारा ।

प्रश्‍न 36- विंडोज 98 का विकास कब हुआ ।
उत्‍तर - 1998 में ।

प्रश्‍न 37- भारत में इंटरनेट उपभाक्‍ताओं की सर्वाधिक संख्‍या किस राज्‍य में है।
उत्‍तर - महाराष्‍ट्र में ।

प्रश्‍न 38- Facebook के सबसे अधिक यूजर किस देश के है।
उत्‍तर - अमेरिका ।

प्रश्‍न 39- कीबोर्ड को हिन्‍दी में क्‍या कहा जाता है।
उत्‍तर - कुंजीपटल ।

प्रश्‍न 40- Twitter के सबसे अधिक यूजर किस देश में है।
उत्‍तर - टर्की में ।
[13/01, 6:58 PM] ‪+91 94070 05023‬: प्रश्‍न 1- एम एस एक्‍सेस एक प्रोग्राम है।
उत्‍तर - डाटा बेस ।
प्रश्‍न 2- माईक्रोसाफ्ट वर्ड में यूजर द्वारा सेलेक्‍ट किए गए टेक्‍स्‍ट को सेन्‍टर एलाइन करने के लिए शार्टकट बटन है।
उत्‍तर - Ctrl + E !

प्रश्‍न 3- माइक्रोसाफ्ट वर्ड में रिप्‍लेस (Replace) विकल्‍प उपलब्‍ध है।
उत्‍तर - एडिट मेनू पर ।

प्रश्‍न 4- संचार नेटवर्क जिसका प्रयोग बडी संस्‍थाओं द्वारा प्रादेशिक, राष्‍ट्रीय और वैश्विक क्षेत्र में किया जाता है।, कहलाता है।
उत्‍तर - WAN !

प्रश्‍न 5- लॉग हॉल नेटवर्क ( Long Haul Network ) किसे कहा जाता है।
उत्‍तर - वैन को ।

प्रश्‍न 6- माइक्रो कम्‍प्‍यूटर को टेलीफोन से कौन सी व्‍यवस्‍था जोडती है।
उत्‍तर - मॉडेम ।

प्रश्‍न 7- ई मेल का फुल फार्म क्‍या है।
उत्‍तर - इलेक्‍ट्रॉनिक मेल ।

प्रश्‍न 8- ब्‍लॉग (Blog) शब्‍द किन दो शब्‍दों का संयोजन है।
उत्‍तर - वेव लॉग ( Web Log )

प्रश्‍न 9- CC क्‍या है।
उत्‍तर - एक से अधिक व्‍यक्ति को ई मेल की कॉपी भेजना ।

प्रश्‍न 10- कम्‍प्‍यूटर का प्रयोग करते हुए सामानों की खरीद - बिक्री संभव बनाता है।
उत्‍तर - ई - कॉमर्स ।

प्रश्‍न 11- वे ग्राफिकल तस्वी्रें जो फाइल , फोल्डर इत्यादि जैसे ऑब्जेक्ट् को रिप्रेर्जेट करती है वह कहलाती है।
उत्‍तर - आइकॉन्स !

प्रश्‍न 12- RAM का पूरा नाम क्या है।
उत्‍तर - रैंडम एक्सेस मैमोरी !

प्रश्‍न 13- रियल टाइम में , ऑनलाइन टेक्ट बाते ................ कहलाती है।
उत्‍तर - चैटिंग !

प्रश्‍न 14- ऐसी ई – मेल प्रणाली जो ऑडियों को सपोर्ट करती है, उसे कहते है।
उत्‍तर - बॉइस मेल !

प्रश्‍न 15- इंटरनेट एक्लोरर में .............. की दबाने से वेब पेज पर मूव होने वाला कर्सर आपको कीबोर्ड का उपयोग करते हुए टेक्ट् का चयन करने देता है।
उत्‍तर - F7 !

प्रश्‍न 16- .co डोमेन ID …………. के लिए प्रयोग किए जाते है।
उत्‍तर - सूचीबद्ध कंपनियाँ !

प्रश्‍न 17- मेनू स्ट्रक्चर में व्यवस्थित की हुई टेक्ट् एवं बाइनरी फाइलों के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले प्रोटोकॉल का नाम है।
उत्‍तर - TCP/IP !

प्रश्‍न 18- एक्सेल में डाटा को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का सबसे आसान तरीका है।
उत्‍तर - ड्रैंग एंड ड्रॉप पद्धति !

प्रश्‍न 19- यूजर के कम्यूटर से सर्वर पर फाइल ट्रान्सफर करना ............ कहलाता है।
उत्‍तर - अपलोडिंग !

प्रश्‍न 20- ऐसा उपकरण जो दो नेटवर्क को एक साथ जोडता है वह ............. कहलाता है।
उत्‍तर - ब्रिज !

प्रश्‍न 21- डिजिटलकम्‍प्‍यूटर की कार्य पद्धति किस सिद्धांत पर आधारित होती है।
उत्‍तर - गणना एवं तर्क ।

प्रश्‍न 22- निर्वात टयूब किस पीढ़ी के कम्‍प्‍यूटरों से संबंधित है।
उत्‍तर - प्रथम पीढ़ी के कम्‍प्‍यूटर से ।

प्रश्‍न 23- माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन का सम्‍बन्‍ध किस उद्योग से है।
उत्‍तर - कम्‍प्‍यूटर सॉफ्टवेर से ।

प्रश्‍न 24- IBM क्‍या है।
उत्‍तर - कम्‍पनी ।

प्रश्‍न 25- कम्‍प्‍यूटर बंद होने पर किसके कन्‍टेन्‍ट्स नष्‍ट हो जाते है।
उत्‍तर - मेमोरी ।

प्रश्‍न 26- कम्‍प्‍यूटर में बिल्‍ट परमानेंट मेमोरी को क्‍या कहते है।
उत्‍तर - ROM !

प्रश्‍न 27- बाइनरी कोड में संख्‍या 7 लिखी जाती है।
उत्‍तर - 101 ।

प्रश्‍न 28- डॉट मैट्रिक्‍स किसका एक प्रकार है।
उत्‍तर - प्रिंटर का ।

प्रश्‍न 29- विश्‍व का सबसे तेज कम्‍प्‍यूटर है।
उत्‍तर - T - 3A !

प्रश्‍न 30- अनुपम क्‍या है।
उत्‍तर - एक सुपर कम्‍प्‍यूटर ।

प्रश्‍न 31- भारत में विकसित परम सुपर कम्‍प्‍यूटर का विकास किस संस्‍था ने किया है।
उत्‍तर - C - DAC !

प्रश्‍न 32- कम्‍प्‍यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई है।
उत्‍तर - बिट ।

प्रश्‍न 33- माइकल एंजेलो क्‍या है।
उत्‍तर - एक कम्‍प्‍यूटर वायरस ।

प्रश्‍न 34- कौन सी भाभा परमाणु अनुसंधान केन्‍द्र द्वारा विकसित सुपर कम्‍प्‍यूटर परियोजना है।
उत्‍तर - अनुपम ।

प्रश्‍न 35- फाइलो को अकसर क्‍या कहते है।
उत्‍तर - डॉक्‍यूमेंट ।

प्रश्‍न 36- परस्‍पर संबंधित रिकार्ड के समूह को क्‍या कहते है।
उत्‍तर - डाटाबेस ।

प्रश्‍न 37- नयी स्‍लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट की क्‍या है।
उत्‍तर - Ctrl + N !

प्रश्‍न 38- एमएस वर्ड डॉक्‍यूमेंट में अक्षरों के नीचे लाल लहर का निशान क्‍या दर्शाता है।
उत्‍तर - स्‍पेलिंग में त्रुटि ।

प्रश्‍न 39- कंप्‍यूटर के कार्य करने का सिद्धांत है।
उत्‍तर - प्रोसेस ।

प्रश्‍न 40- माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्‍यूटर का मस्तिष्‍क होता है, उसे क्‍या कहा जाता है।
उत्‍तर - माइक्रोचिप ।